ETV Bharat / state

भागलपुर खाद व्यवसायी हत्याकांड मामले में 10 महीने बाद गिरफ्त में आया नारा मियां - SSP Natasha Gudiya

भागलपुर पुलिस ने 10 महीने पहले हुए बहुचर्चित खाद व्यवसायी के हत्याकांड मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी जिले के टॉप-5 अपराधियों में शामिल है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

dfb
db
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:31 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले में 10 महीने पहले हुए बहुचर्चित खाद व्यवसायी हत्या (Businessman Murder In Bhagalpur) मामले में पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान जिले के टॉप 5 अपराधी में से एक मो. एयाज उर्फ नारा मियां के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर: गोलीकांड मामले को लेकर दहशत में खाद व्यवसायी, सुरक्षा की मांग को लेकर ADM को सौंपा ज्ञापन

भागलपुर एसएसपी नताशा गुड़िया (SSP Natasha Gudiya) ने बताया कि एयाज उर्फ नारा मियां की गिरफ्तारी लखीसराय जिले से की गई है. इससे पहले मामले में पुलिस ने हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी भोलू उर्फ मो. अली शेर, अदसद्दीनचक निवासी मो. लाल उर्फ आसिफ को भागलपुर से गिरफ्तार किया है. इन सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस इन अपराधियों की निशानदेही पर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक निवासी मो. लाल उर्फ आसिफ और अकबर नगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन निवासी परवेज अख्तर उर्फ दारा मियां को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में युवक की गोली मार कर हत्या, 25 लाख रुपये लूटे

इस मामले में महमूद अली, मो. एजाज उर्फ नारा, मो. छोटू, मो, आसिफ और मोहम्मद सदफु फरार चल रहे थे. नारा मियां पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अलावा तातारपुर थाना क्षेत्र और कोतवाली में भी इस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एसएसपी नताशा गुड़िया ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है. अपराधी के गिरफ्तारी के बाद अभी और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाशी के लिए लगातार छापमारी कर रही है. जिससे जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो सके.

बता दें कि बीते 5 नवंबर 2020 को कबरनगर थाना क्षेत्र स्थित भवनाथपुर बगीचा के पास खाद व्यवसायी अनुज देव सिंह के 18 साल के बेटे शिवम कुमार के साथ दिन दहाड़े लूट की घटना हुई थी. अपराधियों ने उसे गोली मारकर 25 लाख रुपये लूट लिए थे. इस घटना में शिवम की मौत हो गई थी. शिवम अपने दोस्त अमन कुमार के साथ बाइक से अकबरनगर के कैनरा बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था.

शिवम के दोस्त ने बताया था कि वो जब पैसा लेकर जा रहा था. इसी दौरान 3 बाइक पर सवार 4 अपराधी पहुंचे और बाइक रोक कर रुपये का बैग छिनने लगे. वहीं, रुपये नहीं देने पर उन सभी ने शिवम को गोली मार दी और रुपये लेकर फरार हो गए थे. वहीं, शिवम को घायल अवस्था में इलाज के लिए मायगंज अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

इस घटना को लेकर मृतक शिवम के पिता अनुजदेव सिंह ने कहा था कि 2019 में भी उनके साथ लूटपाट की घटना हुई थी. उस मामले को भी लेकर सिटी एसपी से शिकायत की गई थी, तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि रुपये की रिकवरी हो जाएगी. लेकिन अब तक नहीं हुआ. जिसके बाद से ही सतर्क रहने लगे थे.

भागलपुर एसएसपी नताशा गुड़िया ने बताया कि 5 नवम्बर 2020 को अकबरनगर थाना क्षेत्र के खैरहैया निवासी खाद व्यवसायी अनुज देव सिंह के पुत्र सुशांत कुमार शिवम से बदमाशों ने 25 लाख रुपया छीन लिया था. रुपये छिनने के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से पिस्टल के मैगजीन का खोल बरामद की थी. वहीं, लूटपाट के दौरान हाथापाई में गिरे रुपयों का एक गड्डी भी मिला था. साथ ही 15 लाख आरटीजीएस का रसीद भी पाया गया था. वहीं, हत्याकांड मामले को लेकर खाद व्यवसायी संघ के बैनर तले दर्जनों की संख्या में खाद व्यवसायी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर एडीएम राजेश झा राजा से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा था.

खाद व्यवसायी संघ ने अपने ज्ञापन मांग में पूर्व में हुए लूट के प्रयास के मामले में फरार अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. वहीं गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी थी. इसके साथ ही खाद व्यवसायी की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ाने की मांग की थी.

एडीएम राजेश झा राजा ने बताया था कि उन लोगों की मांग है कि लाइसेंसी बंदूक दी जाए. साथ ही हत्या मामले में शामिल सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. इलाके में पेट्रोलिंग को और बढ़ाया जाए. हालांकि पुलिस घटना के बाद से ही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. वहीं, देखते-देखते इस हत्याकांड मामले को एक साल गुजर जाएंगे.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले में 10 महीने पहले हुए बहुचर्चित खाद व्यवसायी हत्या (Businessman Murder In Bhagalpur) मामले में पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान जिले के टॉप 5 अपराधी में से एक मो. एयाज उर्फ नारा मियां के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर: गोलीकांड मामले को लेकर दहशत में खाद व्यवसायी, सुरक्षा की मांग को लेकर ADM को सौंपा ज्ञापन

भागलपुर एसएसपी नताशा गुड़िया (SSP Natasha Gudiya) ने बताया कि एयाज उर्फ नारा मियां की गिरफ्तारी लखीसराय जिले से की गई है. इससे पहले मामले में पुलिस ने हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी भोलू उर्फ मो. अली शेर, अदसद्दीनचक निवासी मो. लाल उर्फ आसिफ को भागलपुर से गिरफ्तार किया है. इन सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस इन अपराधियों की निशानदेही पर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक निवासी मो. लाल उर्फ आसिफ और अकबर नगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन निवासी परवेज अख्तर उर्फ दारा मियां को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में युवक की गोली मार कर हत्या, 25 लाख रुपये लूटे

इस मामले में महमूद अली, मो. एजाज उर्फ नारा, मो. छोटू, मो, आसिफ और मोहम्मद सदफु फरार चल रहे थे. नारा मियां पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अलावा तातारपुर थाना क्षेत्र और कोतवाली में भी इस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एसएसपी नताशा गुड़िया ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है. अपराधी के गिरफ्तारी के बाद अभी और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाशी के लिए लगातार छापमारी कर रही है. जिससे जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो सके.

बता दें कि बीते 5 नवंबर 2020 को कबरनगर थाना क्षेत्र स्थित भवनाथपुर बगीचा के पास खाद व्यवसायी अनुज देव सिंह के 18 साल के बेटे शिवम कुमार के साथ दिन दहाड़े लूट की घटना हुई थी. अपराधियों ने उसे गोली मारकर 25 लाख रुपये लूट लिए थे. इस घटना में शिवम की मौत हो गई थी. शिवम अपने दोस्त अमन कुमार के साथ बाइक से अकबरनगर के कैनरा बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था.

शिवम के दोस्त ने बताया था कि वो जब पैसा लेकर जा रहा था. इसी दौरान 3 बाइक पर सवार 4 अपराधी पहुंचे और बाइक रोक कर रुपये का बैग छिनने लगे. वहीं, रुपये नहीं देने पर उन सभी ने शिवम को गोली मार दी और रुपये लेकर फरार हो गए थे. वहीं, शिवम को घायल अवस्था में इलाज के लिए मायगंज अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

इस घटना को लेकर मृतक शिवम के पिता अनुजदेव सिंह ने कहा था कि 2019 में भी उनके साथ लूटपाट की घटना हुई थी. उस मामले को भी लेकर सिटी एसपी से शिकायत की गई थी, तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि रुपये की रिकवरी हो जाएगी. लेकिन अब तक नहीं हुआ. जिसके बाद से ही सतर्क रहने लगे थे.

भागलपुर एसएसपी नताशा गुड़िया ने बताया कि 5 नवम्बर 2020 को अकबरनगर थाना क्षेत्र के खैरहैया निवासी खाद व्यवसायी अनुज देव सिंह के पुत्र सुशांत कुमार शिवम से बदमाशों ने 25 लाख रुपया छीन लिया था. रुपये छिनने के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से पिस्टल के मैगजीन का खोल बरामद की थी. वहीं, लूटपाट के दौरान हाथापाई में गिरे रुपयों का एक गड्डी भी मिला था. साथ ही 15 लाख आरटीजीएस का रसीद भी पाया गया था. वहीं, हत्याकांड मामले को लेकर खाद व्यवसायी संघ के बैनर तले दर्जनों की संख्या में खाद व्यवसायी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर एडीएम राजेश झा राजा से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा था.

खाद व्यवसायी संघ ने अपने ज्ञापन मांग में पूर्व में हुए लूट के प्रयास के मामले में फरार अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. वहीं गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी थी. इसके साथ ही खाद व्यवसायी की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ाने की मांग की थी.

एडीएम राजेश झा राजा ने बताया था कि उन लोगों की मांग है कि लाइसेंसी बंदूक दी जाए. साथ ही हत्या मामले में शामिल सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. इलाके में पेट्रोलिंग को और बढ़ाया जाए. हालांकि पुलिस घटना के बाद से ही अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. वहीं, देखते-देखते इस हत्याकांड मामले को एक साल गुजर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.