भागलपुर: पिछले कई दिनों से कोरोना महामारी से अछूता भागलपुर अचानक चर्चा में आ गया है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल पांच मरीजों की पुष्टि हुई है. चिन्हित मरीज मायागंज, मिरजानहाट, सन्हौला और गंगापार के बिहपुर इलाके रहने वाले हैं. भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में बने हुए आइसोलेशन वार्ड में 2 मरीज पहले से ही आइसोलेशन में थे. शेष तीन लोगों की भर्ती कराने के लिए लगातार कवायद चल रही है. कुल मिलाकर भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जिसमें भागलपुर के एक डॉक्टर भी शामिल हैं.
पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री जांच
संक्रमण का विस्तार न हो प्रशासन ने इन इलाकों को सील करने का निर्णय लिया है. गुरुवार तक ये सभी इलाके तीन किलोमीटर के दायरे में सील कर दिए जाएंगे. जहां से तीन किलोमीटर की लाइन समाप्त होगी. उसके बाद के सात किलोमीटर दायरे को बफर जोन बनाया जाएगा. यहां पुलिस-प्रशासन टीम की सख्त निगरानी रखी जायेगी. वहीं, भागलपुर के 4 इलाकों को कैंटोंमेंट जोन बनाया गया है, जिसमें जिले के बिहपुर में नवगछिया पुलिस छावनी और दो भागलपुर जिले में बनाया गया है. जिले के मायागंज मिरजानहट और सन्हौला इलाकों सील करके 3 किलोमीटर तक स्क्रीनिंग भी करवाई जाएगी. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाला जा रहा है.
आवागमन पूर्ण रूप से बंद
फिलहाल मामला प्रशासन के लिए एक बड़ा सरदर्द बनता जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन ने ऐहतियातन जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. पिछले कुछ दिनों में भागलपुर में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आने के चलते बुधवार को प्रशासन ने लॉकडाउन में थोड़ी ढील दे दी थी. नतीजतन शहर की प्रमुख सड़कों पर भीड़ देखने को मिली. अब पांच नए मामले सामने आने के बाद जिले भर में सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आशा, फैसलीटेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और एएनएम की टीम घर-घर जाकर गहन निगरानी कर रही हैं. ऐसे जोन के सभी सरकारी और निजी संस्थान बंद रहेंगे. साथ ही जिले में आवागमन पूर्ण रूप से बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है.
संक्रमित युवक के परिजन होम क्वारंटाइन
बता दें कि सन्हौला के जिस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है, वह महाराष्ट्र से अपने परिजन के शव के साथ लौटा है. मायागंज अस्पताल में उसने जांच के लिए रक्त का नमूना दिया था. उसकी पत्नी सहित अन्य परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. मायागंज और मिरजानहाट के अलावा बिहपुर और मिरजानहाट के इलाके को भी सील किया जाएगा. पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जिसमें इलाकों का नक्शा तैयार किया जा रहा है. इधर, मोजाहिदपुर पुलिस ने मिरजानहाट इलाके के संक्रमित व्यक्ति के करीबी लोगों को संदिग्ध कहकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.