भागलपुर: पूरे बिहार में भागलपुर आत्मा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बिहार के कृषि मंत्री ने मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. जिससे उत्साहित होकर भागलपुर कृषि अधिकारी ने सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में आत्मा के अध्यक्ष डीएम प्रणव कुमार और उपाध्यक्ष उप विकास आयुक्त सुनील कुमार को सम्मानित किया. बता दें कि भागलपुर आत्मा और कृषि विभाग लगातार बिहार में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार अर्जित कर रहे हैं.
भागलपुर आत्मा का सम्मान
कृषि अधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि इस साल भागलपुर आत्मा पूरे राज्यभर में सर्वश्रेष्ठ काम करने के कारण कृषि मंत्री की ओर से सम्मानित किया गया है. इसलिए भागलपुर कृषि विभाग की ओर से विभाग के आत्मा के अध्यक्ष जिला अधिकारी और उपाध्यक्ष उप विकास आयुक्त को सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि भागलपुर आत्मा के साथ-साथ इस बार कोरोना काल कृषि विभाग की ओर से बीज की ऑनलाइन बिक्री भी किया गई थी. जिसमें भागलपुर ने बेहतर किया. यह कार्यक्रम सचिव के निर्देश पर किया गया है.
पूरी टीम को किया गया सम्मानित
डीएम प्रणब कुमार ने कहा कि किसी भी पुरस्कार को जीतने के लिए और किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए कोई अकेला व्यक्ति नहीं होता है. उसमें पूरी टीम लगी होती है इसलिए यह पुरस्कार पूरी टीम के लिए था. इस टीम में जितने भी काम करने वाले कर्मी और अधिकारी हैं उसे प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसके माध्यम से यह संदेश देना है कि बेहतर कार्य करना है और सम्मान पाना है. इसके साथ ही काम करने की जो भावना है वह भी बेहतर होता है. इस दौरान आत्मा के निदेशक सहित जिले के सभी प्रखंड कृषि अधिकारी, किसान सलाहकार, बेहतर कार्य करने वाले बीज विक्रेता और किसान समन्वयक को सम्मानित किया गया.