भागलपुर: जिले के डीआरडीए सभागार में आईसीडीएस की ओर से पोषण पखवाड़ा की शुरुआत की गई. इस पखवाड़े की शुरुआत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर और होली खेल कर की गई. इसका उद्देश्य है पखवाड़े के दौरान लोगों के बीच यह संदेश पहुंचाना कि सही पोषण होगा, तभी देश रोशन होगा. तब हर बच्चा स्वस्थ और समृद्ध होगा. इसको लेकर 8 मार्च से 22 मार्च तक गांव, कस्बे, गली और मोहल्ले में पोषण आहार के बारे में बताया जाएगा.
पोषण पखवाड़ा की शुरुआत
पोषण पखवाड़ा की शुरुआत के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. स्वाति प्रिया ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया. जिसमें दर्जनों की महिलाओं का गोद भराई किया गया. यह कार्यक्रम 8 मार्च से 22 मार्च तक लगातार चलेगा. इस पखवाड़े के दौरान गर्भवती महिलाओं के बीच पोषण आहार के बारे में प्रचार प्रसार करना है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी ने की है.
कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं दो जाएगी कई जानकारियां
कार्यक्रम के दौरान आईसीडीएस की अधिकारी और आशा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इसके साथ ही पोषण पखवाड़े की शुरुआत की. इस अवसर पर पोषण पखवाड़ा के लेकर बनाए गए लोगों को भी डीआरडीए परिसर में चित्रकारी कर दर्शाया गया. बता दें कि इस कार्यक्रम में खासकर महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को बच्चे को कैसे स्वस्थ रखा जाए उसके बारे में बताया जाएगा.