ETV Bharat / state

भागलपुर में NH-31 पर SBI के बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या - भागलपुर की खबर

मृतक अजंत के पिता इंद्रकांत चौधरी जो कि मधेपुरा न्यायालय के लोक अभियोजक हैं. पुत्र की मौत के बाद गहरे सदमे में चले गए हैं. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके बेटे से किसी को कोई दुश्मनी नहीं थी.

मर्डर
मर्डर
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:42 PM IST

भागलपुर (नवगछिया): जिले के झंडापुर ओपी क्षेत्र के दयालपुर बगड़ी रेलवे ओवर ब्रिज के बीच एनएच-31 पर अपराधियों ने एक बैंक मैनेजर अजंत कुमार चौधरी उर्फ केनेडी की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना तब हुई जब वो बेगूसराय से भागलपुर अपनी बाइक से घर आ रहे थे.

घटना की जानकारी एनएच से गुजर रहे एक ट्रक चालक ने गश्ती दल को दी. इसके बाद प्रभारी शिवप्रसाद और एएसआई दिनेश कुमार अपने गश्ती दलों के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के पास मिले कागजात से उनकी पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने वरीय पदाधिकारी और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. मृतक की पहचान अजंत कुमार चौधरी एसबीआई शाखा प्रबंधक के रूप में हुई.

मृतक का शव और बयान देती पुलिस

पीठ की बाई ओर लगी थी गोली
पुलिस ने घटनास्थल पर खोजबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया. मृतक की पीठ की बाई ओर एक गोली लगी थी. घटनास्थल पर बाइक हेलमेट और काले रंग का एक बैग पड़ा मिला. अजंत ने रात के 10:00 बजे बेगूसराय से साहेबपुर घर आते समय कॉल किया था कि खाना बनाकर रखना मैं आ रहा हूं, यह कहते हुए बार-बार उसकी पत्नी बेहोश हो जा रही थी.

मृतक अजंत के पिता इंद्रकांत चौधरी जो कि मधेपुरा न्यायालय के लोक अभियोजक हैं. पुत्र की मौत के बाद वह गहरे सदमे में चले गए हैं. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके बेटे से किसी को कोई दुश्मनी नहीं थी.

हत्या की सूचना से गांव में मचा कोहराम
नौगछिया एसपी स्वपना जी मेश्राम ने कहा कि हत्या के तरीकों से स्पष्ट है कि यह लूट के इरादे से नहीं की गई थी. साजिश के तहत हत्या की गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की एक टीम को बेगूसराय भेजने की तैयारी की जा रही है. कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. वहीं परिजनों ने भागलपुर में ही दाह संस्कार कर दिया. हत्या की सूचना के बाद से ही परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है.

भागलपुर (नवगछिया): जिले के झंडापुर ओपी क्षेत्र के दयालपुर बगड़ी रेलवे ओवर ब्रिज के बीच एनएच-31 पर अपराधियों ने एक बैंक मैनेजर अजंत कुमार चौधरी उर्फ केनेडी की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना तब हुई जब वो बेगूसराय से भागलपुर अपनी बाइक से घर आ रहे थे.

घटना की जानकारी एनएच से गुजर रहे एक ट्रक चालक ने गश्ती दल को दी. इसके बाद प्रभारी शिवप्रसाद और एएसआई दिनेश कुमार अपने गश्ती दलों के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के पास मिले कागजात से उनकी पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने वरीय पदाधिकारी और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. मृतक की पहचान अजंत कुमार चौधरी एसबीआई शाखा प्रबंधक के रूप में हुई.

मृतक का शव और बयान देती पुलिस

पीठ की बाई ओर लगी थी गोली
पुलिस ने घटनास्थल पर खोजबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया. मृतक की पीठ की बाई ओर एक गोली लगी थी. घटनास्थल पर बाइक हेलमेट और काले रंग का एक बैग पड़ा मिला. अजंत ने रात के 10:00 बजे बेगूसराय से साहेबपुर घर आते समय कॉल किया था कि खाना बनाकर रखना मैं आ रहा हूं, यह कहते हुए बार-बार उसकी पत्नी बेहोश हो जा रही थी.

मृतक अजंत के पिता इंद्रकांत चौधरी जो कि मधेपुरा न्यायालय के लोक अभियोजक हैं. पुत्र की मौत के बाद वह गहरे सदमे में चले गए हैं. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके बेटे से किसी को कोई दुश्मनी नहीं थी.

हत्या की सूचना से गांव में मचा कोहराम
नौगछिया एसपी स्वपना जी मेश्राम ने कहा कि हत्या के तरीकों से स्पष्ट है कि यह लूट के इरादे से नहीं की गई थी. साजिश के तहत हत्या की गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की एक टीम को बेगूसराय भेजने की तैयारी की जा रही है. कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. वहीं परिजनों ने भागलपुर में ही दाह संस्कार कर दिया. हत्या की सूचना के बाद से ही परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.