भागलपुरः जिले में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर डेंटल एसोसिएशन, आईएमए, लायंस क्लब और रोटरी क्लब की ओर से कैंसर जागरुकता मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों को कैंसर से बचने का संदेश दिया गया.
कैंसर जागरुकता मार्च
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर भागलपुर में डेंटल एसोसिएशन ऑफ भागलपुर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर, रोटरी क्लब भागलपुर और लायंस क्लब भागलपुर की ओर से पूरे भागलपुर में कैंसर जागरुकता मार्च निकालकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई. इस मार्च में प्रशिक्षु नर्सों ने भी हिस्सा लिया और पूरे शहर का परिभ्रमण कर लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक किया. मार्च के दौरान लोगों से तंबाकू उत्पाद पूरी तरह से छोड़ने की अपील की गई.
विश्व कैंसर दिवस
डॉ. विनोद कुमार वरीय दंत चिकित्सक ने कहा कि तंबाकू उत्पाद जैसे सिगरेट, खैनी और गुटखा जैसी चीजों से लोगों को ओरल कैंसर काफी ज्यादा हो रहा है. लोग ऐसी चीजों के आदी हो रहे हैं. रोज ऐसे मरीज आते हैं जिनको गुटका, खैनी जैसी चीजों की वजह से कैंसर हो रहा है और उन्हें काफी देर बाद पता चलता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है. जिससे वह इलाज नहीं करवा पाते हैं. इसलिए ऐसे उत्पादों पर सरकार को भी रोक लगाने की आवश्यकता है, ताकि लोग ऐसी बीमारी से पूरी तरह से सुरक्षित रहे.
लोगों को किया गया जागरूक
भागलपुर डेंटल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर संजय का कहना है कि हम लोग हमेशा लोगों को जागरूक करते हैं कि वह खैनी, गुटखा, सिगरेट और तंबाकू जैसी चीजों से दूर रहें और कैंसर जैसी बिमारी से बचें. हम लोग लगातार शहर और गांव-गांव जाकर यह कोशिश कर रहे हैं, ताकि लोगों में जागरूकता आ जाए और तंबाकू का सेवन पूर्ण रूप से बंद कर दें.