भागलपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भागलपुर के जीवन जागृती सोसायटी की ओर से लोगों को जागरूक करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. भागलपुर के सब्जी मंडी में लॉकडाउन के बावजूद लोगों सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर जीवन जागृती सोसायटी की ओर से सब्जी मंडी में जोकर लोगों के बीच जागरूकता अभिान चलाया गया.
बिहार के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ और जीवन जागृती सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने कोरोना वायरस की वर्दी पहनकर भीड़-भाड़ वाले इलाके में लोगों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपील की.
भीड़ से बढ़ता कोरोना का खतरा
बता दें कि सब्जी मंडी में सुबह भीड़ ज्यादा होने की वजह से कोरोना वायरस के बढ़ने का खतरा बना रहता है. इसलिए इस अभियान के तहत खतरे को कम करने का प्रयास किया गया. इस दौरान डॉ. अजय कुमार सिंह ने भागलपुर के गिरधारी साह हटिया और तिलकामांझी चौक पर कोरोना वायरस का ड्रेस पहनकर लोगों को जागरूक किया.