भागलपुर: रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर ऑटोमेटिक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगा दी गई है. प्रवेश द्वार पर लगी मशीन में 2 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. यह मशीन प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले सभी यात्रियों पर नजर रखेगी. इस मशीन की सहायता से कोरोना संक्रमित मरीज को चिह्नित किया जा सकता है.
ट्रेन के बढ़ने की संभावना
यह मशीन भागलपुर के बाद साहिबगंज और जमालपुर स्टेशन पर भी लगाने की योजना है. हालांकि भागलपुर स्टेशन से होकर अभी दिल्ली के लिए एक ही ट्रेन आ-जा रही है, लेकिन रेलवे ने आगामी दिनों में ट्रेन के बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया है. अबतक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मैनुअल तरीके से थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी.
यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच
थर्मल स्क्रीनिंग मशीन के बारे में जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर अहंजीत गुप्ता ने बताया कि यह मशीन ऑटोमेटिक तरीके से काम करेगी. इसकी कैपेसिटी बहुत ज्यादा है. एक साथ जितने भी लोग कैमरे के सामने दिखाई देंगे, उतने लोगों की यह मशीन बारी-बारी से टेंपरेचर बताएगी. जिस व्यक्ति में टेंपरेचर अधिक होगा, वैसे व्यक्ति को वहां मौजूद रेलवे के डॉक्टर और सुरक्षाकर्मी रोकेंगे और उनकी स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.
मशीन से आएगी अलार्म की आवाज
अहंजीत गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ होने पर उसे आगे की यात्रा करने दिया जाएगा, नहीं तो उन्हें रोक लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिकट स्कैनर मशीन भी लगी है. भागलपुर रेलवे जंक्शन के एक नंबर गेट पर मशीन लगायी गयी है. आने-जाने वाले का वीडियो रिकॉर्ड के साथ-साथ टेंपरेचर नोट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मशीन के सामने से गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति का शरीर का तापमान ज्यादा होगा, तो स्कैनर तुरंत उसे पकड़ लेगा और अलार्म की आवाज आने लगेगी.