भागलपुर: जिले के नारायणपुर प्रखंड के बलाहा गांव में 15 अगस्त की देर रात भवानीपुर पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में भवानीपुर ओपी के एएसआई सुभाष यादव सहित तीन पुलिस के जवान घायल हो गए. सुनील दास अपनी जमीन पर मालिकाना हक बताकर रात में घर बनवाने का कार्य कर रहा था. वहीं जमीन पर धारा 144 का मामला अनुमंडल अधिकारी नवगछिया के न्यायालय में वाद संख्या 659/2020 लंबित है.
पुलिसकर्मियों पर हमला
सुनील दास के स्वजनों ने पहले से योजना बना ली थी कि पुलिस हो या कोई और घर का निर्माण रोकने आएगा तो उस पर हमला करना है. लोगों ने पहले से ही ईंट-पत्थर, लाठी आदि एकत्र कर लिया था, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी. रात में विवादित जमीन पर घर बनाने की सूचना पर भवानीपुर एएसआई सुभाष यादव पुलिस जवानों के साथ उक्त स्थल पर चौकीदार जरबनी पासवान के साथ जांच पड़ताल करने पहुंचे. वहीं उन्होंने अवैध निर्माण को रोकने का निर्देश दिया. यह सुनकर सुनील दास के स्वजनों ने अचानक बिजली का कनेक्शन काटकर अंधेरा कर दिया और ईंट पत्थर से पुलिसकर्मियों पर पर हमला कर दिया.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस हमले में पुलिस जब तक कुछ समझ पाती, तब तक ईंट का एक टुकड़ा सुभाष यादव के सिर में लग चुका था. इसके बाद से पुलिस के सिर से खून बहने लगा. इसके साथ साथ तीन सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले को लेकर कईं थानों की पुलिस ने गांव के आसपास में छापेमारी करना शुरू कर दी है. इस ममाले में 13 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसके साथ ही 22 नामजद और 15 से 30 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.
13 लोगों की गिरफ्तारी
इस घटना में घायल सिपाही सुभाष यादव का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया जा रहा है, जहां डॉक्टर ने सभी को खतरे से बाहर बताया है. चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि नामजद प्राथमिकी आरोपियों में राजेश कुमार, चंदन कुमार, रंजन कुमार, सिंटू कुमार, मुकेश कुमार, विक्रम कुमार, चंदन दास, दीपक कुमार, पिंकी देवी, नीरू देवी, शोभा देवी, रेनू देवी, नूतन कुमारी की गिरफ्तारी की गई है.