ETV Bharat / state

ATS और पुलिस ट्रेनिंग एडीजी पहुंचे भागलपुर, अपराध नियंत्रण को लेकर की चर्चा - एटीएस एडीजी ने बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर की चर्चा

बुधवार को बिहार एटीएस के एडीजी रविंद्रण शंकरण और बिहार पुलिस ट्रेनिंग एडीजी आर मल्लार विजि भागलपुर पहुंचे. जिले में अपराध की घटना में काफी वृद्धि हुई है, जिसको देखते हुए एटीएस एडीजी भागलपुर पहुंचे हैं.

ADG reached Bhagalpur
ADG reached Bhagalpur
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:43 PM IST

भागलपुर: बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए बिहार एटीएस के एडीजी रविंद्रण शंकरण बिहार भ्रमण पर हैं. इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर एडीजी भागलपुर के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां रविंद्रण शंकरण, भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी, एसएसपी और नवगछिया एसपी के साथ बड़ी घटनाओं में पुलिस की कार्रवाई, गिरफ्तारी और केसों की स्थिति की जानकारी लेंगे.

बता दें कि जिले में अपराध की घटना में काफी वृद्धि हुई है. जिसको देखते हुए एटीएस एडीजी रविंद्रण शंकरण भागलपुर पहुंचे हैं. रविंद्रण शंकरण अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अफसरों के साथ समीक्षा करेंगे. वहीं बिहार पुलिस ट्रेनिंग एडीजी आर मल्लार विजि भी भागलपुर पहुंची. उन्होंने जिले के नाथनगर स्थित सिटीएस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां बन रहे बिल्डिंग और बैरक सहित की पूरी व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सीटीएस की व्यवस्था में मिली कमी को दूर करने का निर्देश दिया. साथ ही बेहतर व्यवस्था को लेकर चर्चा की.

पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सबसे महत्वपूर्ण
कैमरे के सामने कुछ भी जानकारी देने से इनकार करते हुए ट्रेनिंग एडीजी आर मल्लार विजि ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सबसे मूलभूत आवश्यकता है. किसी भी ऑर्गनाइजेशन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह जरूरी है. आपराधिक घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जाने वाले ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने और अनुसंधान सहित कई कामों के लिए सही प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जहां पुलिस की ट्रेनिंग की जानी है, उसकी स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है. वहीं एटीएस एडीजी रविंद्रण शंकरण ने बताया कि घटना पर रोक लगाने को लेकर वह बिहार भ्रमण पर हैं. इसी क्रम में वे भागलपुर पहुंचे हैं. यहां पर भी वो अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा करेंगे.

ये भी पढ़ें:- बिहार कैबिनेट विस्तार: मुलाकात हुई, बात हुई पर 'पेंच' बरकरार

आर्मी और पारा मिलिट्री फोर्स के अफसरों से मिलेगी पुलिस को ट्रेनिंग
बता दें कि बिहार पुलिस के जवानों को बिहार पुलिस के एक्सपर्ट के साथ-साथ आर्मी और पारा मिलिट्री फोर्स के अफसरों से भी ट्रेनिंग मिलेगी. आने वाले दिनों में बिहार पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे. उसमें जो जरूरी संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में डिवेलप किए जाने हैं, उसकी स्थिति का अवलोकन करने के लिए बिहार पुलिस ट्रेनिंग के एडीजी बिहार भ्रमण पर हैं.

भागलपुर: बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए बिहार एटीएस के एडीजी रविंद्रण शंकरण बिहार भ्रमण पर हैं. इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर एडीजी भागलपुर के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां रविंद्रण शंकरण, भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी, एसएसपी और नवगछिया एसपी के साथ बड़ी घटनाओं में पुलिस की कार्रवाई, गिरफ्तारी और केसों की स्थिति की जानकारी लेंगे.

बता दें कि जिले में अपराध की घटना में काफी वृद्धि हुई है. जिसको देखते हुए एटीएस एडीजी रविंद्रण शंकरण भागलपुर पहुंचे हैं. रविंद्रण शंकरण अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अफसरों के साथ समीक्षा करेंगे. वहीं बिहार पुलिस ट्रेनिंग एडीजी आर मल्लार विजि भी भागलपुर पहुंची. उन्होंने जिले के नाथनगर स्थित सिटीएस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां बन रहे बिल्डिंग और बैरक सहित की पूरी व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सीटीएस की व्यवस्था में मिली कमी को दूर करने का निर्देश दिया. साथ ही बेहतर व्यवस्था को लेकर चर्चा की.

पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सबसे महत्वपूर्ण
कैमरे के सामने कुछ भी जानकारी देने से इनकार करते हुए ट्रेनिंग एडीजी आर मल्लार विजि ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सबसे मूलभूत आवश्यकता है. किसी भी ऑर्गनाइजेशन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह जरूरी है. आपराधिक घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जाने वाले ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने और अनुसंधान सहित कई कामों के लिए सही प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जहां पुलिस की ट्रेनिंग की जानी है, उसकी स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है. वहीं एटीएस एडीजी रविंद्रण शंकरण ने बताया कि घटना पर रोक लगाने को लेकर वह बिहार भ्रमण पर हैं. इसी क्रम में वे भागलपुर पहुंचे हैं. यहां पर भी वो अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा करेंगे.

ये भी पढ़ें:- बिहार कैबिनेट विस्तार: मुलाकात हुई, बात हुई पर 'पेंच' बरकरार

आर्मी और पारा मिलिट्री फोर्स के अफसरों से मिलेगी पुलिस को ट्रेनिंग
बता दें कि बिहार पुलिस के जवानों को बिहार पुलिस के एक्सपर्ट के साथ-साथ आर्मी और पारा मिलिट्री फोर्स के अफसरों से भी ट्रेनिंग मिलेगी. आने वाले दिनों में बिहार पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे. उसमें जो जरूरी संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में डिवेलप किए जाने हैं, उसकी स्थिति का अवलोकन करने के लिए बिहार पुलिस ट्रेनिंग के एडीजी बिहार भ्रमण पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.