भागलपुर: विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस को लेकर जारी जंग और लॉक डाउन के बीच बिहार के भागलपुर में लगातार पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए इलाहाबाद से पैदल आ रहे भूखे प्यासे मजदूरों के झुंड को ना केवल भोजन कराया बल्कि आर्थिक सहायता भी की.
8 दिन पहले इलाहाबाद से पैदल चले
बता दें कि ये सभी मजदूर भागलपुर के पीरपैंती के रहने वाले हैं, और यूपी के इलाहाबाद में चापाकल और बोरिंग गाडने का काम करते थे. लेकिन लॉक डाउन के कारण इनको वहां काम नहीं मिल पा रहा था. जिसके बाद 23 लोगों की टीम पैदल ही इलाहाबाद से भागलपुर के पीरपैंती पैदल जाने का निश्चय किया. 8 दिन पहले इलाहाबाद से पैदल चले मजदूरों का जत्था बुधवार के भागलपुर के अकबरनगर पहुंचा. जहां गश्ती में तैनात एएसआई शेषमणी सिंह ने बड़ी संख्या में एक साथ पैदल चल रहे लोग को देखकर सभी से पूछताछ करना शुरू किया.
एएसआई ने की मजदूरों की मदद
जब मजदूरों ने अपनी आपबीती एएसआई को सुनाई और भूखे होने की बात बताई तो तुरंत ही शेषमणी सिंह ने सभी मजदूरों के लिए भोजन का प्रबंध किया. साथ ही अकबरनगर स्थित बगीचे में सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करते हुए भोजन कराया. किसी के पास पैसा नहीं रहने की बात सुनकर उन सभी की पुलिस ने आर्थिक मदद भी की.