भागलपुरः जिले में बीएसएनएल कार्यालय में 140 कर्मचारियों का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन स्वीकार किया गया है. सभी कर्मचारी 31 जनवरी तक सेवा में बने रहेंगे. उनकी पेंशन फरवरी से चालू हो जाएगी.
कर्मचारियों की संख्या घटी
इस बात की जानकारी बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि यहां अब 120 कर्मचारी बच गए हैं. कहलगांव, अमरपुर, बांका, नवगछिया आदि जगहों पर कर्मचारियों की संख्या घट गई है. अब जो बचे हैं, उनसे इन जगहों पर जाने को कहा गया है. विभाग आउटसोर्सिंग या अवकाश प्राप्त कर्मचारियों से सेवा लेने का निर्णय ले सकता है.
4 जी सेवा मार्च से शुरू
महाप्रबंधक ने कहा कि बीएसएनएल की 4 जी सेवा मार्च तक हर जगह चालू हो जाएगी. फिलहाल सुल्तानगंज, बांका, नवगछिया, अमरपुर में उपभोक्ताओं को 4 जी की सेवा मिल रही है. बीएसएनएल के फाइवर टू होम योजना के तहत कई उपभोक्ता बढ़े हैं. स्पीड और प्लान सस्ता होने के कारण उपभोक्ताओं की पसंद यह योजना बनती जा रही है.
राष्ट्रीय लोक अदालत
महाप्रबंधक ने कहा कि बीएसएनएल अब अपनी खाली जमीन को किराये पर देने की योजना बना रही है. राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर को लगाई जाएगी. इसमें बकायेदार आकर छूट का लाभ ले सकते हैं. इस मौके पर जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार कनौजिया, एजीएम मार्केटिंग आरपी सिंह, एजीएम एडमिन बीके सिंह आदि मौजूद थें.