ETV Bharat / state

Bhagalpur News: तोते का कलीम के साथ जबरदस्त याराना, दोस्त के कंधे पर बैठकर रोज भरता है फर्राटे - भागलपुर में अनोखा तोता

परिंदों की प्रवृति आजाद रहने की होती है. अक्सर तोते के बारे में भी लोगों की ये राय होती है कि ये पिजड़ें से बाहर आते ही उड़ जाते हैं, लेकिन भागलपुर का एक तोता इतना वफादार है कि दिन रात खुले में रहने के बावजूद ये अपने मालिक को छोड़कर कभी नहीं गया. दोनों की दोस्ती ऐसी है कि लोग देखकर हैरान रह जाते हैं.

इस तोते का कलीम के साथ है जबरदस्त याराना
इस तोते का कलीम के साथ है जबरदस्त याराना
author img

By

Published : May 6, 2023, 12:07 PM IST

Updated : May 6, 2023, 12:29 PM IST

तोते का कलीम के साथ है जबरदस्त याराना

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में इन दिनों मो. कलीम और उनके तोते की चर्चा जोरों पर है. दोनों की कहानी काफी रोचक और लोकप्रिय है, आपको ऐसी कई कहानियां मिल जाएंगी जिसमें इंसान और जानवरों की दोस्ती एक मिसाल बन गई है. यूपी के आरिफ की सारस से दोस्ती के बाद अब भागलपुर के कलीम की तोते के साथ दोस्ती की कहानी काफी रोचक है, इनकी दोस्ती ऐसी है कि कलीम जहां भी जाते हैं उनका ये दोस्त तोता हमेशा उनके साथ कंधे पर बैठा रहता है.

ये भी पढ़ेंः बिहार का ये तोता चलाता है मोबाइल फोन, यू-ट्यूब पर देखता है वीडियो

बिजली विभाग में काम करते हैं कलीमः भागलपुर के बिजली विभाग के कर्मचारी कुप्पाघाट मायागंज निवासी कलीम अपने कंधे पर तोते को बैठाकर बाइक से फर्राटे भरते हैं. इन दोनों की दोस्ती देख सभी हैरान हैं, कलीम की तोते से जबरदस्त जुगलबंदी काफी चर्चा में है, वह अपने कंधे पर तोते को बैठाकर हर दिन बाइक की सवारी कराते हैं, आश्चर्य की बात तो यह है कि उनके कंधे से उनका तोता उड़ता नहीं है बल्कि कंधे पर हर वक्त बैठा रहता है, यह तोता कलीम की हर एक बातों और इशारों को बखूबी समझता है और कलीम भी तोता की हर बातों इशारों को बारीकी से जान लेते हैं.

दोस्त के साथ ऑफिस भी जाता है तोताः तोते के दोस्त मोहम्मद कलीम ने बताया कि 5 महीने पहले जब मैं अपने ऑफिस से अपने घर लौटा तो हमारे बच्चों ने बताया कि एक घायल तोता अपने छत पर है, जब जाकर मैंने देखा तो सचमुच तोता घायल था उसका हम लोगों ने मिलकर इलाज किया इस एक महीने की सेवा करने के बाद तोता हम लोगों से इस कदर घुल मिल गया कि अब वह हम लोगों को छोड़कर कहीं जाता ही नहीं है, खाना पीना भी हम लोगों के साथ ही खाता है. अब ये हमलोगों को छोड़कर कहीं नहीं जाता है.

दोस्त के कंधे पर बैठा तोता
दोस्त के कंधे पर बैठा तोता

"तकरीबन 5 महीने से हम लोगों के साथ हैं और हम लोगों ने तोते का नामकरण भी कर दिया उसका नाम जिम्मी रखा है. जब मेरे साथ मेरा तोता जिम्मी ऑफिस जाता है तो वहां के बिजली सहकर्मी तोते को अपने कंधे पर लेना चाहते हैं, लेकिन जिम्मी उन लोगों के गर्दन कान काटने लगता है. जब हमलोगों के साथ रहता है तो बिल्कुल शांत रहता है और परिवार के सदस्य तरह रहता है"- मोहम्मद कलीम, तोते के दोस्त

तोते का कलीम के साथ है जबरदस्त याराना

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में इन दिनों मो. कलीम और उनके तोते की चर्चा जोरों पर है. दोनों की कहानी काफी रोचक और लोकप्रिय है, आपको ऐसी कई कहानियां मिल जाएंगी जिसमें इंसान और जानवरों की दोस्ती एक मिसाल बन गई है. यूपी के आरिफ की सारस से दोस्ती के बाद अब भागलपुर के कलीम की तोते के साथ दोस्ती की कहानी काफी रोचक है, इनकी दोस्ती ऐसी है कि कलीम जहां भी जाते हैं उनका ये दोस्त तोता हमेशा उनके साथ कंधे पर बैठा रहता है.

ये भी पढ़ेंः बिहार का ये तोता चलाता है मोबाइल फोन, यू-ट्यूब पर देखता है वीडियो

बिजली विभाग में काम करते हैं कलीमः भागलपुर के बिजली विभाग के कर्मचारी कुप्पाघाट मायागंज निवासी कलीम अपने कंधे पर तोते को बैठाकर बाइक से फर्राटे भरते हैं. इन दोनों की दोस्ती देख सभी हैरान हैं, कलीम की तोते से जबरदस्त जुगलबंदी काफी चर्चा में है, वह अपने कंधे पर तोते को बैठाकर हर दिन बाइक की सवारी कराते हैं, आश्चर्य की बात तो यह है कि उनके कंधे से उनका तोता उड़ता नहीं है बल्कि कंधे पर हर वक्त बैठा रहता है, यह तोता कलीम की हर एक बातों और इशारों को बखूबी समझता है और कलीम भी तोता की हर बातों इशारों को बारीकी से जान लेते हैं.

दोस्त के साथ ऑफिस भी जाता है तोताः तोते के दोस्त मोहम्मद कलीम ने बताया कि 5 महीने पहले जब मैं अपने ऑफिस से अपने घर लौटा तो हमारे बच्चों ने बताया कि एक घायल तोता अपने छत पर है, जब जाकर मैंने देखा तो सचमुच तोता घायल था उसका हम लोगों ने मिलकर इलाज किया इस एक महीने की सेवा करने के बाद तोता हम लोगों से इस कदर घुल मिल गया कि अब वह हम लोगों को छोड़कर कहीं जाता ही नहीं है, खाना पीना भी हम लोगों के साथ ही खाता है. अब ये हमलोगों को छोड़कर कहीं नहीं जाता है.

दोस्त के कंधे पर बैठा तोता
दोस्त के कंधे पर बैठा तोता

"तकरीबन 5 महीने से हम लोगों के साथ हैं और हम लोगों ने तोते का नामकरण भी कर दिया उसका नाम जिम्मी रखा है. जब मेरे साथ मेरा तोता जिम्मी ऑफिस जाता है तो वहां के बिजली सहकर्मी तोते को अपने कंधे पर लेना चाहते हैं, लेकिन जिम्मी उन लोगों के गर्दन कान काटने लगता है. जब हमलोगों के साथ रहता है तो बिल्कुल शांत रहता है और परिवार के सदस्य तरह रहता है"- मोहम्मद कलीम, तोते के दोस्त

Last Updated : May 6, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.