भागलपुरः जिले में कोरोना वायरस को लेकर अखिल भारतीय संतमत सत्संग के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. यह कहलगांव प्रखंड में 14 15 और 16 मार्च को आयोजित होने वाला था. इसमें लगभग तीन लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद थी.
पचास हजार श्रद्धालु पहुंचे
बताया जा रहा है कि आयोजन के एक दिन पहले ही करीब पचास हजार श्रद्धालु सत्संग स्थल पर पहुंच चुके थे. लेकिन बिहार सरकार के कोरोना वायरस को लेकर सभी आयोजनों पर रोक लगाने की खबर के बाद इसे रद्द कर दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी सुजय कुमार सिंह महोत्सव स्थल पहुंचकर पूज्य बाबा चतुर आनंद जी महाराज को इसकी जानकारी दी.
कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक
बाबा चतुर आनंद जी ने बाबा ने सत्संग स्थल पर पर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं सत्संग के रद्द होने की सूचना दी. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने भीड़ वाले कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही स्कूल आदि भी बंद कर दिए गए हैं.