ETV Bharat / state

भागलपुर: 20 साल बाद किसी सांसद को इतने वोटों के अंतर से मिली जीत

अजय मंडल ने नॉटआउट बैटिंग करते हुए अपने सामने खड़े प्रतिद्वंदी महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी बुलो मंडल को हरा दिया.

author img

By

Published : May 25, 2019, 10:17 AM IST

अजय मंडल

भागलपुरः दो दशक बाद जेडीयू के अजय मंडल ढाई लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से विजयी हुए हैं. अजय मंडल ने सभी 6 विधानसभा में बढ़त बनाई है. भागलपुर लोकसभा की पिच पर पहली बार एनडीए की टिकट पर बल्लेबाजी करने उतरे अजय मंडल ने धमाकेदार तरीके से बैटिंग की.

अजय मंडल ने नॉट आउट बैटिंग करते हुए अपने सामने खड़े प्रतिद्वंदी महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी बुलो मंडल को हरा दिया. चुनाव के दौरान एनडीए के घटक दल जदयू के अलावा भाजपा और लोजपा के कार्यकर्ताओं ने भी लगातार लोकसभा के फील्ड में काम किया. जिसका नतीजा रहा कि दो दशक में ढाई लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले अजय मंडल प्रत्याशी बने.

अजय मंडल की जीत

यहां वोटरों की संख्या 20 लाख

भागलपुर संसदीय क्षेत्र की आबादी 3032226 है. जबकि यहां वोटरों की संख्या 20 लाख से ज्यादा है. इस बार 10 लाख 39 हजार के करीब वोट पड़े थे. जिसमें से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल को 618254 वोट मिलें. जबकि राजद के उम्मीदवार बुलो मंडल को 340624 मत मिले. जिसके कारण ढाई लाख से अधिक वोटों के अंतर से राजद के प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को हार का सामना करना पड़ा.

एनडीए से जदयू के प्रत्याशी अजय मंडल को भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस के वर्तमान विधानसभा सदस्य सदानंद सिंह के क्षेत्र कहलगांव में मिले. वहां उन्हें 124022 वोट मिले. जबकि अजय मंडल को सबसे कम वोट 76611 बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में मिले. बुलो मंडल की पत्नी वर्षा रानी वर्तमान में बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है.

भागलपुरः दो दशक बाद जेडीयू के अजय मंडल ढाई लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से विजयी हुए हैं. अजय मंडल ने सभी 6 विधानसभा में बढ़त बनाई है. भागलपुर लोकसभा की पिच पर पहली बार एनडीए की टिकट पर बल्लेबाजी करने उतरे अजय मंडल ने धमाकेदार तरीके से बैटिंग की.

अजय मंडल ने नॉट आउट बैटिंग करते हुए अपने सामने खड़े प्रतिद्वंदी महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी बुलो मंडल को हरा दिया. चुनाव के दौरान एनडीए के घटक दल जदयू के अलावा भाजपा और लोजपा के कार्यकर्ताओं ने भी लगातार लोकसभा के फील्ड में काम किया. जिसका नतीजा रहा कि दो दशक में ढाई लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले अजय मंडल प्रत्याशी बने.

अजय मंडल की जीत

यहां वोटरों की संख्या 20 लाख

भागलपुर संसदीय क्षेत्र की आबादी 3032226 है. जबकि यहां वोटरों की संख्या 20 लाख से ज्यादा है. इस बार 10 लाख 39 हजार के करीब वोट पड़े थे. जिसमें से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल को 618254 वोट मिलें. जबकि राजद के उम्मीदवार बुलो मंडल को 340624 मत मिले. जिसके कारण ढाई लाख से अधिक वोटों के अंतर से राजद के प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को हार का सामना करना पड़ा.

एनडीए से जदयू के प्रत्याशी अजय मंडल को भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस के वर्तमान विधानसभा सदस्य सदानंद सिंह के क्षेत्र कहलगांव में मिले. वहां उन्हें 124022 वोट मिले. जबकि अजय मंडल को सबसे कम वोट 76611 बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में मिले. बुलो मंडल की पत्नी वर्षा रानी वर्तमान में बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है.

Intro:दो दशक बाद ढाई लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से विजय होने वाले उम्मीदवार बने जेडीयू के अजय मंडल । भागलपुर लोक सभा की पिच पर पहली बार एनडीए की टिकट पर बल्लेबाजी करने उतरे अजय मंडल ने धमाकेदार तरीके से बैटिंग कि अजय मंडल ने सभी 6 विधानसभा में बढ़त बनाई और नॉट आउट बैटिंग करते हुए अपने सामने खडे प्रतिद्वंदी महागठबंधन से राजद के प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को हरा दिया । अजय मंडल की बैटिंग में एनडीए की पूरी टीम लोकसभा के मैदान में देती रही । चुनाव के दौरान एनडीए के घटक दल जदयू के अलावा भाजपा और लोजपा के कार्यकर्ताओं ने भी लगातार लोकसभा के फील्ड में काम किया जिसका नतीजा रहा कि दो दशक में ढाई लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले अजय मंडल प्रत्याशी बने । भागलपुर संसदीय क्षेत्र की आबादी 3032 226 है । जबकि यहां वोटरों की संख्या 20 लाख से ज्यादा है इस बार 10 लाख 39 हजार के करीब वोट पड़े थे । जिसमें से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल को 6182 54 वोट मिलें जबकि राजद के उम्मीदवार बुलो मंडल को 340624 मत मिले। जिसके कारण ढाई लाख से अधिक वोटों के अंतर से राजद के प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को हार का सामना करना पड़ा । आपको बता दें कि 2014 के चुनाव में राजद से प्रत्याशी रहे शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को जहां 367623 वोट मिले थे उससे भी इस बार 26999 कम वोट मिले ।


Body:एनडीए से जदयू के प्रत्याशी अजय मंडल को भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस के वर्तमान विधानसभा सदस्य सदानंद सिंह के क्षेत्र कहलगांव में मिले । वहां उन्हें 124022 वोट मिले जबकि अजय मंडल को सबसे कम वोट 76611बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में मिले ।जहां से शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल की पत्नी वर्षा रानी जो वर्तमान में बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है । वहीं बोलो मंडल को सबसे ज्यादा वोट नाथनगर विधानसभा में मिले वहां उन्हें 59262 वोट मिले ।आपको बता दें कि नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में अजय मंडल विधायक थे ।

इस बार बोलो मंडल की करारी हार हुई जिसकी कल्पना उन्होंने खुद भी नहीं की थी । हालात यह कि वह खुद अपना गृह विधानसभा में जहां से उनकी पत्नी विधायक है बिहपुर में भी एक बार भी बढ़त नहीं बना सके । बिहपुर विधानसभा में उनका घर है लेकिन इस विधानसभा में अजय मंडल ने 76611 मत हासिल किए जबकि बुलो मंडल को केवल 53377 वोट ही मिले । पहले राउंड में अजय मंडल को 5019 जबकि बोलो मंडल को 1722 वोट मिले । पहले राउंड में कहलगांव में मात्र 16 वोट से बूलो मंडल आगे हुए इसके बाद लगातार हर विधानसभा में पिछड़ के चले गए । इसके बाद सातवें व आठवें राउंड में बुलो मंडल ने नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में थोड़ी बढ़त हासिल की। भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 में राउंड में 2023 मत से बढ़त हासिल की । भागलपुर में 13 वें राउंड में भी थोड़ी बढ़त हासिल हुई जबकि चौथ में राउंड में नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में थोड़ी बढ़त बानाई जिसके बाद लगातार बुलो मंडल पिछड़ते चले गए और अजय मंडल देखते ही देखते ढाई लाख से अधिक वोटों की लीड ले ली ।

पोस्टल बैलट में भी राजद के प्रत्याशी बुलो मंडल को जदयू के प्रत्याशी ने अजय मंडल से कम वोट मिले । पोस्टल बैलेट के जरिए 2947 मत पड़े थे । जिसमें से 661 वोट अवैध पाए गए । बाकी 2286 पोस्टल बैलट के मतों में जदयू के प्रत्याशी को सबसे अधिक वोट मिले अजय मंडल को 1458 वोट मिले जबकि राजद के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को केवल 565 वोट मिले ।


Conclusion:VISUAL
फाइल फुटेज

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.