भागलपुरः जिले के मुंदीचक स्थित पुराने पोस्टमॉर्टम हाउस के पास सदर अस्पताल की जमीन से अतिक्रमण हटाने गए जगदीशपुर के सीओ और पुलिस प्रशासन को अतिक्रमणकारियों का विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान अतिक्रमणकारी और प्रशासन के बीच काफी नोकझोंक हुई. काफी मशक्कत के बाद अतिक्रमण हटाया जा सका. मामला बिगड़ता देख सीओ वहां से हट गए. अतिक्रमणकारी करीब 50 साल से वहां रह रहे थे.
सीओ पर पक्षपात का आरोप
अतिक्रमणकारियों का आरोप था कि अतिक्रमण हटाने के दौरान एक मकान को नहीं तोड़ा जा रहा है. जिससे सीओ के खिलाफ लोग में गुस्सा था. वहां मौजूद लोग लगातार सीओ को उक्त मकान को तोड़ने को कहा जा रहा था. लेकिन जेसीबी को उधर नहीं ले जाया गया. लोगों ने सीओ पर पक्षपात का आरोप लगाया.
कोर्ट के आदेश पर हट रहा अतिक्रमण- सीओ
सीओ सोनू भगत ने कहा कि बीते मार्च में ही कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाया जा रहा था. उस दौरान कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन लग गया था. लिहाजा कार्रवाई को रोक दी गई थी. सदर एसडीओ से आदेश जमीन खाली कराई जा रही है. कोर्ट में इसकी रिपोर्ट सौंपनी है.
50 सालों से था लोगों का कब्जा
सदर अस्पताल के पुराने पोस्टमॉर्टम हाउस वाले साढे 6 कट्ठा जमीन पर करीब 2 दर्जन परिवारों का 50 सालों से कब्जा था. इन परिवारों ने यहां ना सिर्फ अपना स्थाई मकान बना रखा था, बल्कि पानी बिजली का कनेक्शन तक ले रखा था.