भागलपुर/गया : जिले में शुक्रवार को अलग-अलग जगह हुए सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की जान चली गई. वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गया सड़क हादसे में एक की मौत, 11 घायल
- पहली घटना आमस थाना क्षेत्र की है. जहां लिंबूआ गांव के समीप एक पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर एनएच के साइड में लगे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान पिकअप वैन ने अपना संतुलन खो दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 12 लोग घायल हो गए.
- मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन पर सवार व्यक्ति अपनी मां की अस्थियां लेकर काशी जा रहे थे. तभी चालक के आंख लगने के कारण एनएच पर खड़ी ट्रक में पिकअप के टकराने से एक ही परिवार के ग्यारह लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.
- मृतक की पहचान पिंटू कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही आमस थाना की पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी लोगों को स्थानीय आमस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
भागलपुर : खेत की जुताई कर लौट रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत
- वहीं दूसरी घटना जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुनिया की है. जहां 50 वर्षीय निवासी नलिन चौधरी की मौत खेत जोत कर वापस आने के क्रम में ट्रैक्टर पलट जाने से हो गई. जिससे ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से नलिन चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
- स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे किसान नलिन चौधरी को निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
- पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. किसान की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. . नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
गया: ट्रक की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत
- वहीं तीसरी घटना शेरघाटी थाना के चेरकी गया मार्ग में नई बाजार के आगे सीड प्रोसेसिंग यूनिट के समीप शुक्रवार को लगभग 4 बजे दिन में एक ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मारकर फरार हो गया. जख्मी बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
- मृतक की पहचान संजू मंडल, पिता स्वर्गीय कुलेश्वर मंडल ग्राम घोड़ीजरा थाना शेरघाटी उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में की गई है. शेरघाटी थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने थाना परिसर पहुंच कर बयान दर्ज कराया.
- मृतक के चचेरा भाई सुरेंद्र मंडल ने बताया कि संजू की मां की मौत 10 दिन पहले हुई थी. उसके काम-क्रिया के लिए वह सामान लेने के लिए बाजार आ रहा था. इसी क्रम में वह दुर्घटना का शिकार हो गया. मृतक के चार नाबालिग बच्चे हैं.
- थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि शव को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. शेरघाटी अंचलाधिकारी सुधीर कुमार तिवारी घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रित को सरकारी प्रावधान के अनुसार यथोचित सहायता दी जाएगी.