ETV Bharat / state

भागलपुरः तिलकामांझी विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक, लिए गए कई अहम फैसले - bihar

बैठक के दौरान टीएनबी कॉलेज में कॉमर्स और मारवाड़ी कॉलेज में भूगोल की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया. दोनों कॉलेजों में इन विषयों की पढ़ाई के लिए संसाधन की उपलब्धता को लेकर सिंडिकेट और सीनेट में बात रखी जाएगी.

Academic Council meeting
एकेडमिक काउंसिल की बैठक
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:46 PM IST

भागलपुरः जिले के तिलकामांझी विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी कुलपति डॉ. एके राय ने की. बैठक में फैसला लिया गया कि जिन विषयों में छात्रों की संख्या 20 से कम है. ऐसे विषयों के छात्रों को दूसरे कॉलेज में चल रहे सामान कोर्स से जोड़ा जाएगा.

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव
बैठक के दौरान टीएनबी कॉलेज में कॉमर्स और मारवाड़ी कॉलेज में भूगोल की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया. दोनों कॉलेजों में इन विषयों की पढ़ाई के लिए संसाधन की उपलब्धता को लेकर सिंडिकेट और सीनेट में बात रखी जाएगी. टीएनबी कॉलेज लंबे समय से कॉमर्स में एफिलिएशन की मांग कर रहा है. जिसकी सहमति के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

CBSE कोर्स लागू करने पर चर्चा
बता दें कि आगामी 2020 सत्र में सीबीएसई कोर्स लागू करने पर भी चर्चा की गई. वहीं, 20 से कम छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षकों को दूसरे कॉलेज में तबादला करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में कुलपति डॉ. रामरतन प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ. योगेंद्र, सहित अन्य मौजूद रहे.

भागलपुरः जिले के तिलकामांझी विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी कुलपति डॉ. एके राय ने की. बैठक में फैसला लिया गया कि जिन विषयों में छात्रों की संख्या 20 से कम है. ऐसे विषयों के छात्रों को दूसरे कॉलेज में चल रहे सामान कोर्स से जोड़ा जाएगा.

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव
बैठक के दौरान टीएनबी कॉलेज में कॉमर्स और मारवाड़ी कॉलेज में भूगोल की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया. दोनों कॉलेजों में इन विषयों की पढ़ाई के लिए संसाधन की उपलब्धता को लेकर सिंडिकेट और सीनेट में बात रखी जाएगी. टीएनबी कॉलेज लंबे समय से कॉमर्स में एफिलिएशन की मांग कर रहा है. जिसकी सहमति के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

CBSE कोर्स लागू करने पर चर्चा
बता दें कि आगामी 2020 सत्र में सीबीएसई कोर्स लागू करने पर भी चर्चा की गई. वहीं, 20 से कम छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षकों को दूसरे कॉलेज में तबादला करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में कुलपति डॉ. रामरतन प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ. योगेंद्र, सहित अन्य मौजूद रहे.

Intro:भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ एके राय की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई । बैठक में विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों के उन विषयों के संबंधन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया जिसमें 20 से कम छात्र हैं । बैठक में ऐसे विषयों के छात्रों को दूसरे कॉलेज में चल रहे सामान कोर्स से जुड़ने का भी निर्णय लिया । 20 से कम छात्रों वाले विषयों के शिक्षकों को भी दूसरे कॉलेजों में चल रहे वैसे कोर्स व समान प्रकृति के कोर्स पढ़ने को प्रतिनियुक्त या तबादला करने का फैसला लिया ।

बैठक में स्नातक स्तरीय विभिन्न कॉलेज एवं बीएड कॉलेजों को संबंध धन देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया ।

मारवाड़ी कॉलेज में बन रहे महिला कॉलेज के संसाधन का प्रस्ताव राज्य सरकार व राजभवन भेजने का फैसला लिया ।

बैठक में प्रति कुलपति डॉ रामरतन प्रसाद ,डीएसडब्ल्यू डॉ योगेंद्र, पीजी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ यूके मिश्रा , पीजी जियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ एके ठाकुर , कॉलेज इंस्पेक्टर कला वाणिज्य डॉ सरोज राय ,कॉलेज इंस्पेक्टर विज्ञान रंजन , एसएम कॉलेज प्राचार्य डॉ अर्चना ठाकुर, मारवाड़ी कॉलेज प्राचार्य डॉ गुरुदेव , कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार , विश्वविद्यालय जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर शंभू दत्ता शामिल थे ।


Body:बैठक में तय हुआ कि टीएनबी कॉलेज में कॉमर्स और मारवाड़ी कॉलेज में भूगोल की पढ़ाई शुरू होगी । दोनों कॉलेजों में 2 विषयों की पढ़ाई के लिए संसाधन की उपलब्धता को लेकर बात सिंडीकेट और सीनेट में रखा जाएगा । टीएनबी कॉलेज लंबे समय से कॉमर्स में एफीलिएशन की मांग कर रहा था । एफीलिएशन के सहमति के बाद इसमें आवश्यकतानुसार सरकार को नए शिक्षकों के पद सृजन तथा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा ।इसके अलावा आगामी 2020 के सास्त्रक स्तर पर भी सीबीएसई कोर्स लागू करने पर भी चर्चा हुई ।


Conclusion:विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक काफी दिनों बाद आयोजित हुई है ,हालांकि इस बैठक में विश्व विद्यालय के प्रभारी कुलपति ने यथासंभव निर्णय लिया है । आपको बता दें कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को पिछले कई महीनों से स्थाई रूप से कुलपति नहीं मिला है ,विश्वविद्यालय के कई कार्य स्थाई कुलपति नहीं होने के कारण अटका हुआ है ।

visual - ptc
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.