भागलपुर: जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर में एक युवक पर प्रमिका को जहर देकर मारने का आरोप लगा है. मृतका के परिजनों के अनुसार, सोमवार की सुबह उसके प्रेमी संजीव ने जहर खिलाकर घर भेज दिया. जिसकी वजह से कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के सूचना मिलने के बाद से आरोपी युवक गांव से फरार है.
युवक पर हत्या का आरोप
मृतका की मां ने लत्तीपुर निवासी संजीव पासवान को नामजद आरोपी बनाया है और उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया है. मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बच्ची की शादी 2 साल पहले सहरसा के सलखुला थाना क्षेत्र में हुई थी.
आरोपी की तलाश शुरू
बताया जा रहा है कि 4 माह पहले आरोपी संजीव ने युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया था, लेकिन उसके परिजनों ने लड़की को अपनाने और घर में रखने को तैयार नहीं हुए. आरोप है कि सोमवार की सुबह संजीव ने उसे जहर खिलाकर घर पहुंचा दिया. घर पहुंचने के कुछ ही देरी बाद युवती ने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.