भागलपुर: गुरुवार को एक युवक को कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर उसे गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वह जैसे तैसे विश्वविद्यालय थाने पहुंचा. जहां पुलिस ने उसकी हालत देखते हुए उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया.
क्या है घटना?
युवक जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर का रहने वाला सुभाष साह है. दरअसल, बुधवार रात को सुभाष का उसके परिचित लोगों ने पहले अपहरण किया. फिर उसे दूर एक मक्के की खेत में ले जाकर गोली मार दी. इसके बाद घायल अवस्था में ही सुभाष किसी तरह थाने पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर इसकी छानबीन में जुट गई है. वहीं, एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि युवक का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है. वह हाल में ही जेल से छूटकर आया है. बता दें कि पुलिस ने सुभाष के घायल होने की सूचना उसके परिजनों को दे दी है.