भागलपुर: जिले के कोतवाली थाना इलाके के बाजार में एक व्यक्ति की खरीदारी करने के दौरान मौत हो गई. व्यक्ति के बाजार में गिर जाने के कारण कोरोना से मौत होने की बात पूरे इलाके में फैल गई. जिस कारण से व्यक्ति की मदद करने कोई नहीं पहुंचा. काफी देर बाद सूचना मिलने पर पहुंचा बेटा, पिता को एंबुलेंस से अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक व्यक्ति बिग शॉप के गेट के बाहर गश खाकर गिर गया. इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी ने हाथ नहीं लगाया. व्यक्ति के कोरोना से मौत होने के कारण कोई भी उनकी मदद करने नहीं पहुंचा. जिस कारण से व्यक्ति को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका.
सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन व्यक्ति को सदर अस्पताल ले गये. वहां से उन्हें भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन बीच में ही परिजनों ने किसी प्राइवेट क्लीनिक में ले जाकर अचेत अवस्था में पड़े हुए व्यक्ति की मेडिकल जांच कराई, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
हृदय रोग से हुई मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि व्यक्ति को हृदय रोग की बीमारी थी और बैड कोलेस्ट्रॉल की ज्यादा मात्रा शरीर में मौजूद थी. इसी वजह से वे गश खाकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. भागलपुर के मारवाड़ी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक जीवराजीका ने बताया कि बाजार में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैल गई थी. लेकिन व्यक्ति की मौत हृदय की गंभीर बीमारी के कारण हुई.