ETV Bharat / state

लॉकडाउन की मार: घर पहुंचने की चाह में दिल्ली से पैदल ही बांका के लिए हुए रवाना

कोरोना वायरस के कारण किए गए देशव्यापी लॉक डाउन में रोज कमाने-खाने वालों मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में कई मजदूर दिल्ली से पैदल अपने गांव के लिए निकल पड़े हैं.

पैदल पहुंचे मजदूर
पैदल पहुंचे मजदूर
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 8:44 AM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है. इसके कारण एक तरफ जहां आम जनमानस घरों में कैद है. वहीं, दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूर के सामने गहरा संकट आन पड़ा है. वे हजारों किलोमीटर दूर अपने घरों के लिए पैदल निकल रहे हैं.

बुधवार सुबह भागलपुर के कचहरी चौक के पास 7 मजदूरों का एक जत्था दिखा. जो पैदल ही 22 मार्च को दिल्ली से बांका के बौसी के लिए निकल पड़ा था. उन्हें बौंसी के अलग-अलग गांवों को जाना है. ये सभी दिल्ली में रहकर अलग-अलग प्राइवेट सेक्टर में कार्य कर रहे थे. लेकिन, लॉकडाउन के कारण वे फंस गए.

bgp
पैदल भागलपुर पहुंचे मजदूर

मजदूरों ने सुनाई आपबीती
जत्थे में शामिल सुनील कुमार ने बताया कि वे लोग दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. लॉकडाउन के कारण सारा काम बंद हो गया, कंपनी बंद हो गई. जिस वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा था. वहां खाने-पीने सहित रहने की परेशानी हो रही थी इसलिए पैदल ही घर के लिए निकल गए. वहीं, सत्यवीर ने बताया कि काम बंद होने के कारण मकान मालिक भी उनसे जाने के लिए कह रहे थे. दिल्ली में रहने की परेशानी हो रही थी. खाने-पीने के लिए राशन भी नहीं था. इसलिए वे पैदल निकल पड़े.

रास्ते में हुई काफी परेशानी
मजदूरों ने बताया कि बीते 22 मार्च को वे दिल्ली से चले और रात-दिन पैदल यात्रा कर भागलपुर पहुंचे हैं. भागलपुर में थोड़ी देर विश्राम करने के बाद फिर सभी बोसी के लिए निकलेंगे. इस दौरान जत्थे में शामिल लोगों ने बताया कि रास्ते के स्वास्थ्य कैंप में सभी लोगों का चेकअप भी किया गया है.

भागलपुर: कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है. इसके कारण एक तरफ जहां आम जनमानस घरों में कैद है. वहीं, दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूर के सामने गहरा संकट आन पड़ा है. वे हजारों किलोमीटर दूर अपने घरों के लिए पैदल निकल रहे हैं.

बुधवार सुबह भागलपुर के कचहरी चौक के पास 7 मजदूरों का एक जत्था दिखा. जो पैदल ही 22 मार्च को दिल्ली से बांका के बौसी के लिए निकल पड़ा था. उन्हें बौंसी के अलग-अलग गांवों को जाना है. ये सभी दिल्ली में रहकर अलग-अलग प्राइवेट सेक्टर में कार्य कर रहे थे. लेकिन, लॉकडाउन के कारण वे फंस गए.

bgp
पैदल भागलपुर पहुंचे मजदूर

मजदूरों ने सुनाई आपबीती
जत्थे में शामिल सुनील कुमार ने बताया कि वे लोग दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. लॉकडाउन के कारण सारा काम बंद हो गया, कंपनी बंद हो गई. जिस वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा था. वहां खाने-पीने सहित रहने की परेशानी हो रही थी इसलिए पैदल ही घर के लिए निकल गए. वहीं, सत्यवीर ने बताया कि काम बंद होने के कारण मकान मालिक भी उनसे जाने के लिए कह रहे थे. दिल्ली में रहने की परेशानी हो रही थी. खाने-पीने के लिए राशन भी नहीं था. इसलिए वे पैदल निकल पड़े.

रास्ते में हुई काफी परेशानी
मजदूरों ने बताया कि बीते 22 मार्च को वे दिल्ली से चले और रात-दिन पैदल यात्रा कर भागलपुर पहुंचे हैं. भागलपुर में थोड़ी देर विश्राम करने के बाद फिर सभी बोसी के लिए निकलेंगे. इस दौरान जत्थे में शामिल लोगों ने बताया कि रास्ते के स्वास्थ्य कैंप में सभी लोगों का चेकअप भी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.