भागलपुरः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बबरगंज थाना क्षेत्र से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. लूट के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. फिर उसकी निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देस कट्टा, एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया है.
एसपी ने की पुष्टि
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि जोगसर थाना क्षेत्र में एक किराना व्यवसाई से लूटपाट की गई थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव निवासी उमंग साह को बबरगंज से गिरफ्तार किया गया. फिर उसकी निशानदेही पर मुंदीचक के सुमित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
10 दिन में 4 लूट कांड
बता दें कि शहर में लूट और छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गई थी. जो कि पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. पिछले 10 दिनों में लूट की 4 घटनाें सामने आई है. हाल ही में भीखनपुर में पूजा मेडिकल हॉल के मालिक सज्जन अग्रवाल से लूटपाट हुई थी. उससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं, पटल बाबू रोड स्थित राधा मेडिकल हॉल में हथियार के बल पर लूटपाट की गई थी.