ETV Bharat / state

भागलपुरः लूटकांड में शामिल 2 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद - Criminal arrested in Bhagalpur

पुलिस ने बबरगंज थाने क्षेत्र से एक अपराधी को गिफ्तार किया. पुलिस को लूट कांड में उसकी तलाश थी. उसकी निशानदेही पर एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से दो बंदूक और दो कारतूस भी बरामद किया गया.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 9:33 PM IST

भागलपुरः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बबरगंज थाना क्षेत्र से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. लूट के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. फिर उसकी निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देस कट्टा, एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया है.

एसपी ने की पुष्टि
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि जोगसर थाना क्षेत्र में एक किराना व्यवसाई से लूटपाट की गई थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव निवासी उमंग साह को बबरगंज से गिरफ्तार किया गया. फिर उसकी निशानदेही पर मुंदीचक के सुमित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भागलपुर
अपराधियों के पास से बरामद हथियार

10 दिन में 4 लूट कांड
बता दें कि शहर में लूट और छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गई थी. जो कि पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. पिछले 10 दिनों में लूट की 4 घटनाें सामने आई है. हाल ही में भीखनपुर में पूजा मेडिकल हॉल के मालिक सज्जन अग्रवाल से लूटपाट हुई थी. उससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं, पटल बाबू रोड स्थित राधा मेडिकल हॉल में हथियार के बल पर लूटपाट की गई थी.

भागलपुरः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बबरगंज थाना क्षेत्र से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. लूट के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. फिर उसकी निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देस कट्टा, एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया है.

एसपी ने की पुष्टि
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि जोगसर थाना क्षेत्र में एक किराना व्यवसाई से लूटपाट की गई थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव निवासी उमंग साह को बबरगंज से गिरफ्तार किया गया. फिर उसकी निशानदेही पर मुंदीचक के सुमित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भागलपुर
अपराधियों के पास से बरामद हथियार

10 दिन में 4 लूट कांड
बता दें कि शहर में लूट और छिनतई की घटनाएं काफी बढ़ गई थी. जो कि पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. पिछले 10 दिनों में लूट की 4 घटनाें सामने आई है. हाल ही में भीखनपुर में पूजा मेडिकल हॉल के मालिक सज्जन अग्रवाल से लूटपाट हुई थी. उससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं, पटल बाबू रोड स्थित राधा मेडिकल हॉल में हथियार के बल पर लूटपाट की गई थी.

Last Updated : Aug 18, 2020, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.