भागलपुर: आगामी 28 अक्टूबर को भागलपुर में मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को खत्म हो गई. अंतिम दिन सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 18 हो गई. वहीं कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने दावेदारी की है.
कहलगांव में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के पुत्र और महागठबंधन के प्रत्याशी शोभानंद मुकेश का मुकाबला एनडीए गठबंधन के भाजपा उम्मीदवार पवन यादव से होगा. पवन यादव पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय अपना भाग्य आजमा चुके हैं. जबकि शुभानंद मुकेश अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. इधर सुल्तानगंज में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ललन यादव का मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी ललित नारायण मंडल से होगा. ललन यादव पहले भी अपना भाग्य आजमा चुके हैं तो वहीं ललित नारायण मंडल पहली बार चुनाव मैदान में हैं.
कहलगांव और सुल्तानगंज सीट का समीकरण
कहलगांव में भागलपुर के जदयू सांसद अजय कुमार मंडल का भाई अनुज मंडल ने भी पर्चा दाखिल किया है. उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से पर्चा दाखिल किया है. जबकि भाजपा नेत्री लीना सिन्हा निर्दलीय चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने के लिए नामांकन दाखिल किया है. सुल्तानगंज में लोजपा से नीलम देवी ने पर्चा दाखिल किया है. नीलम देवी वर्तमान में सुल्तानगंज नगर पंचायत के सभापति हैं. वहीं पिछली बार के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से हिमांशु पटेल भी चुनाव मैदान में हैं. पिछले बार एनडीए गठबंधन से वह रालोसपा के उम्मीदवार थे. महागठबंधन के उम्मीदवार जेडीयू के सुबोध राय ने उन्हें परास्त किया था. इसके अलावा किरण मिश्रा प्लुरल्स पार्टी की ओर से अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनावी मैदान में हैं.
सुल्तानगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी
- ज्योतिष कुमार (निर्दलीय)
- किरण मिश्रा (प्लुरल्स पार्टी)
- ललित नारायण मंडल ( जदयू )
- पंकज कुमार यादव (जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी )
- राजकुमार गुड्डू (निर्दलीय)
- धर्मेंद्र कुमार (रामअधिकार मोर्चा )
- वीणा कुमार (बीपीएल )
- रामानंद पासवान (निर्दलीय)
- हिमांशु पटेल (रालोसपा)
- ललन कुमार यादव (कांग्रेस )
- नंदकिशोर शर्मा (लोक समाज पार्टी )
- नीलम देवी (लोजपा)
- अभिषेक कुमार (निर्दलीय)
- सरिता देवी (निर्दलीय)
- मधु प्रिया (निर्दलीय)
- राजन कुमार (निर्दलीय)
- रवि कुमार सुमन (भारतीय सब लोग पार्टी )
कहलगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी
- पवन यादव (भाजपा)
- शोभानंद मुकेश ( कांग्रेस )
- अनुज मंडल ( एनसीपी )
- अनिल यादव (जन अधिकार पार्टी )
- कृष्ण कुमार मंडल ( बसपा )
- भागीरथ कुमार (भारतीय समता समाज पार्टी )
- प्रतिमा देवी (भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक)
- मनोज यादव (गांधी युवा मंच )
- रीना सिन्हा (निर्दलीय)
- भोला हरिजन (निर्दलीय)
- रामचंद्र मंडल (निर्दलीय)
- महिंद्र तांती (निर्दलीय)
- विजय कुमार यादव (निर्दलीय)
- सदानंद सिंह (निर्दलीय)
- गुलाम अहमद (निर्दलीय)