भागलपुर: लोकतंत्र का महापर्व आ समय गया है. लोकसभा चुनाव में देश में पहली बार मतदान करने वाले युवा से लेकर वृद्ध मतदाता तक सभी काफी उत्साहित हैं. सभी मतदान की तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अकबरनगर की रहने वाली बीबी जैतुन भी 105 साल की उम्र मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित हैं.
मतदाता के लिए प्रेरणा स्रोत बनी 105 वर्षीय बीबी जैतुन
उम्र के इस आखरी पड़ाव में भी बीबी जैतुन एक अच्छी सरकार के लिए ईमानदार और कुशल नेतृत्व वाले नेता को चुनने की बात कर रही हैं. इतनी वृद्ध होने के बावजूद लोगों से मतदान की बात कर रही हैं. बीबी जैतुन के वोट देने के इस जज्बे से उनलोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए जो अपनी एक वोट की कीमत को नहीं समझते हैं. वृद्ध जैतुन ने बताया कि हम इस बार भी जरुर मतदान करेंगे और एक अच्छी सरकार चुनेंगे.
निभा रही हैं अभिभावक की भूमिका
अकबरनगर के रशीदपुर के रहने वाली बीबी जैतुन अभी भी पुरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने घर से पैदल मतदान केंद्र तक जाने के लिए फिट हैं. उनका बेटा मो. मंजूर ने बताया कि मां अभी भी घर में अभिभावक की भुमिका में हैं. पिताजी के देहांत के बाद घर के अभिभावक की भूमिका बखुबी निभा रही हैं.
18 अप्रैल को होगा मतदान
एक वृद्ध महिला जो उम्र के आखरी पड़ाव में है अपनी एक वोट की कीमत को बखुबी समझती है. यही वजह है कि 105 वर्ष उम्र होने के बाद भी एक अच्छी सरकार बनाने का जज्बा रखती है. गौरतलब है कि बांका लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में 18 अप्रैल को मतदान होना है.