ETV Bharat / state

105 साल की उम्र में भी बीबी जैतुन में है वोट देने का जज्बा, कहा- चुनूंगी ईमानदार सरकार - ready for voting

जिले के सुल्तानगंज अकबरनगर की रहने वाली बीबी जैतुन भी 105 साल की उम्र मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित हैं. बीबी जैतुन ने बताया कि हम जरुर मतदान करेंगे और एक अच्छी सरकार चुनेंगे.

बीबी जैतुन
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 12:14 PM IST

भागलपुर: लोकतंत्र का महापर्व आ समय गया है. लोकसभा चुनाव में देश में पहली बार मतदान करने वाले युवा से लेकर वृद्ध मतदाता तक सभी काफी उत्साहित हैं. सभी मतदान की तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अकबरनगर की रहने वाली बीबी जैतुन भी 105 साल की उम्र मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित हैं.

बीबी जैतुन का बयान

मतदाता के लिए प्रेरणा स्रोत बनी 105 वर्षीय बीबी जैतुन
उम्र के इस आखरी पड़ाव में भी बीबी जैतुन एक अच्छी सरकार के लिए ईमानदार और कुशल नेतृत्व वाले नेता को चुनने की बात कर रही हैं. इतनी वृद्ध होने के बावजूद लोगों से मतदान की बात कर रही हैं. बीबी जैतुन के वोट देने के इस जज्बे से उनलोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए जो अपनी एक वोट की कीमत को नहीं समझते हैं. वृद्ध जैतुन ने बताया कि हम इस बार भी जरुर मतदान करेंगे और एक अच्छी सरकार चुनेंगे.


निभा रही हैं अभिभावक की भूमिका
अकबरनगर के रशीदपुर के रहने वाली बीबी जैतुन अभी भी पुरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने घर से पैदल मतदान केंद्र तक जाने के लिए फिट हैं. उनका बेटा मो. मंजूर ने बताया कि मां अभी भी घर में अभिभावक की भुमिका में हैं. पिताजी के देहांत के बाद घर के अभिभावक की भूमिका बखुबी निभा रही हैं.


18 अप्रैल को होगा मतदान
एक वृद्ध महिला जो उम्र के आखरी पड़ाव में है अपनी एक वोट की कीमत को बखुबी समझती है. यही वजह है कि 105 वर्ष उम्र होने के बाद भी एक अच्छी सरकार बनाने का जज्बा रखती है. गौरतलब है कि बांका लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में 18 अप्रैल को मतदान होना है.

भागलपुर: लोकतंत्र का महापर्व आ समय गया है. लोकसभा चुनाव में देश में पहली बार मतदान करने वाले युवा से लेकर वृद्ध मतदाता तक सभी काफी उत्साहित हैं. सभी मतदान की तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अकबरनगर की रहने वाली बीबी जैतुन भी 105 साल की उम्र मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित हैं.

बीबी जैतुन का बयान

मतदाता के लिए प्रेरणा स्रोत बनी 105 वर्षीय बीबी जैतुन
उम्र के इस आखरी पड़ाव में भी बीबी जैतुन एक अच्छी सरकार के लिए ईमानदार और कुशल नेतृत्व वाले नेता को चुनने की बात कर रही हैं. इतनी वृद्ध होने के बावजूद लोगों से मतदान की बात कर रही हैं. बीबी जैतुन के वोट देने के इस जज्बे से उनलोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए जो अपनी एक वोट की कीमत को नहीं समझते हैं. वृद्ध जैतुन ने बताया कि हम इस बार भी जरुर मतदान करेंगे और एक अच्छी सरकार चुनेंगे.


निभा रही हैं अभिभावक की भूमिका
अकबरनगर के रशीदपुर के रहने वाली बीबी जैतुन अभी भी पुरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने घर से पैदल मतदान केंद्र तक जाने के लिए फिट हैं. उनका बेटा मो. मंजूर ने बताया कि मां अभी भी घर में अभिभावक की भुमिका में हैं. पिताजी के देहांत के बाद घर के अभिभावक की भूमिका बखुबी निभा रही हैं.


18 अप्रैल को होगा मतदान
एक वृद्ध महिला जो उम्र के आखरी पड़ाव में है अपनी एक वोट की कीमत को बखुबी समझती है. यही वजह है कि 105 वर्ष उम्र होने के बाद भी एक अच्छी सरकार बनाने का जज्बा रखती है. गौरतलब है कि बांका लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में 18 अप्रैल को मतदान होना है.

Intro:एकंर - भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अकबरनगर के रहने वाली करीब 105 वर्षीय बीबी जैतुन इस बार मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिख रही है । उम्र के इस आखरी पडाव में भी एक अच्छी सरकार के लिए ईमानदार और कुशल नेतृत्व नेता को चुनने की बात करती है । वृद्ध होने के बावजूद मतदान की बात लोगों से करते दिखी । अकबरनगर के रशीदपुर के रहने वाली यह महिला अभी भी पुरी तरह से स्वस्थ है और अपने घर से पैदल मतदान केंद्र पहुंचेगी । गौरतलब है कि बाॅका लोकसभा में पडने वाले सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र है यहाॅ 18अप्रैल को मतदान होना है । बेटा मो मंजूर ने बताया कि माॅ अभी भी घर में अभिभावक की भुमिका में है । पिताजी के देहांत के बाद घर के अभिभावक की भुमिका बेखुबी निभाती है ।महिला के वोट देने के इस जजबात से उनलोगो के लिए एक प्रेरणा है जो अपनी एक वोट की कीमत को नही समझते । वृद्ध जैतुन ने बताया कि हम इस बार भी जरुर मतदान करेगे और एक अच्छी सरकार चुनेगें ।
Byte - बीबी जैतुन
Byte- मो मंजूरBody:मतदाता के लिए प्रेरणास्रोत बनी 105वर्षीय बीबी जैतुन Conclusion:एक वृद्ध महिला जो उम्र के आखरी पडाव में है अपनी एक वोट की कीमत को बेखुबी समझती है । यही वजह है कि 105 वर्ष उम्र होने के बाद भी एक अच्छी सरकार बनाने का जज्बा रखती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.