भागलपुरः जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. मामला मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां दो जगहों पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने शुक्रवार की रात जदयू नेता के घर के बाहर बमबाजी और छह राउंड फायरिंग की. वहीं दूसरी तरफ रविवार की सुबह भीमकित्ता में बदमाशों ने दस राउंड तबातोड़ फायरिंग करके पूरे गांव में दहशत फैला दी.
थाने में एफआईआर दर्ज
घटना के बारे में बमबाजी कांड में आरोपित रहे रामपुर खुर्द पंचायत के उपसरपंच पति कुंदन चौधरी ने बताया कि दो दिन पूर्व हुए गोलीबारी व बमबाजी कांड में कुणाल यादव (जदयू नेता) ने उसपर और गांव के सहिंद्र यादव पर बम पटकने व गोली चलाने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. इस घटना से उनका कोई सरोकार नहीं है.
जान से मारने की दी धमकी
कुंदन चौधरी ने बताया कि रविवार सुबह खुद कुणाल यादव और उसका बड़ा भाई छोटू यादव पिता विमल यादव के साथ उनके घर आ धमके. उन्होंने उसकी पत्नी से उनके बारे में पूछा जब पत्नी ने बताया कि पति बाहर खेत गए हुए है तो कुणाल व उसके भाई ने तीन राउंड गोली घर के पास और सात राउंड गोलीबारी करके जान से मार देने की धमकी दी.
ये भी पढ़ेः होटल के कमरे से मिली डॉक्टर की डेड बॉडी, रूस से की थी मेडिकल की पढ़ाई
गांव में दहशत का माहौल
सूचना पाकर मधुसूदनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि भीमकित्ता गांव में उपसरपंच के घर के बाहर फायरिंग की घटना हुई है. सात खोखा बरामद किया गया है. घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद पूरे भीमकित्ता गांव में दहशत का माहौल है.