बेगूसरायः जिले में रेल प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए युवा विकास मोर्चा के बैनर तले चेतावनी महासभा का आयोजन किया गया. यह गढ़हरा यार्ड में नवनिर्मित लोकोमोटिव शेड के मुख्य द्वार पर सोमवार को किया गया.
आधुनिक लोकोमोटिव शेड बनकर तैयार
महासभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आद्योगिक विकास और युवाओं के रोजगार संबंधित ज्वलंत मुद्दों को लेकर 22 वर्षों से मोर्चा संघर्षरत है. युवा शक्तियों के लंबे संघर्ष का परिणाम है कि भारत का आधुनिक लोकोमोटिव शेड बनकर तैयार है.
प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन
संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मोर्चा ने अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर पिछले साल 17 अगस्त 2020 से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया था. इसके बाद 18 सितम्बर 2020 को आंदोलन के 32वें दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकोमोटिव शेड का विधिवत उद्घाटन किया.
युवाओं के संघर्ष को उत्तेजित कर रहा रेल प्रशासन
संयोजक ने बताया कि 21 सितम्बर 2020 को आंदोलन के 36वें दिन जिला प्रशासन की उपस्थिति में वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता लोकोमोटिव शेड गढ़हरा और युवा विकास मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल के साथ शेड में संघर्षरत युवाओं का रोजगार सुनिश्चित कराने को लेकर समझौता हुआ था. लेकिन रेल प्रशासन लगातार वादा खिलाफी कर युवाओं के संघर्ष को उत्तेजित करना चाहती है.
ये भी पढ़ेः होली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू
'आंदोलन को बाध्य होगा मोर्चा'
अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि 20 दिनों के अंदर रेल प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो मोर्चा आंदोलन को बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि आंदोलन सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी. इस मौके पर बड़ी संख्या आंदोलनकारी मौजूद रहे.