ETV Bharat / state

Begusarai Road Accident: अनियंत्रित बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, आक्रोशितों ने की आगजनी - बस ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा

बेगूसराय में दर्दनाक सड़का हादसा हुआ है. दो युवक बाइक पर कहीं जा रहे थे तभी सामने से आ रही अनियंत्रित बस ने दोनों को रौंद दिया. आक्रोशितों ने बस में आग लगा दी. हालांकि चालक फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

Begusarai Road Accident
Begusarai Road Accident
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 1:01 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार का दिन अमंगल रहा. एक अनियंत्रित बस के द्वारा मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया गया. इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा और बस मे तोड़फोड़ भी की. मामला बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के बेगूसराय वीरपुर संजात पथ के मलहडीह के समीप की है.

पढ़ें- Bihar News: राज्यपाल के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरायी.. 7 लोग घायल

बस ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा: दोनों युवक रिश्ते में ममेरे भाई थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय वीरपुर संजात पथ को जाम कर बस में तोड़फोड़ की. हंगामा होता रहा और मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी रही. मृतक युवक की पहचान मलहडीह वार्ड 6 निवासी जगदीश सहनी के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और पोखो सहनी के 19 वर्षीय नाती नितेश कुमार के रूप में हुई है.

मौके पर ही दोनों युवकों की मौत: नितेश बरौनी निपनिया निवासी बिनोद सहनी के पुत्र हैं. प्रत्यक्षदर्शी संजीत कुमार ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर मुज़फ्फरा की ओर से आ रहे थे. इसी क्रम में मलहडीह शिव मंदिर मोड के समीप संजात से आर रही एक बस और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.

"दोनों युवक रिश्ते में ममेरे भाई थे. बाइक से दोनों मुज़फ्फरा की तरफ जा रहा थे. इसी दौरान दर्दनाक हादसा हुआ."- संजीत कुमार, प्रत्यक्षदर्शी े

चालक मौके से हुए फरार: बताया जा रहा है कि बीआर 09 एच 2511 नंबर की अनियंत्रित बस ने दोनों को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के सामने आने के बाद मलह डीह समेत आसपास के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार का दिन अमंगल रहा. एक अनियंत्रित बस के द्वारा मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया गया. इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा और बस मे तोड़फोड़ भी की. मामला बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के बेगूसराय वीरपुर संजात पथ के मलहडीह के समीप की है.

पढ़ें- Bihar News: राज्यपाल के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरायी.. 7 लोग घायल

बस ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा: दोनों युवक रिश्ते में ममेरे भाई थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय वीरपुर संजात पथ को जाम कर बस में तोड़फोड़ की. हंगामा होता रहा और मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी रही. मृतक युवक की पहचान मलहडीह वार्ड 6 निवासी जगदीश सहनी के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और पोखो सहनी के 19 वर्षीय नाती नितेश कुमार के रूप में हुई है.

मौके पर ही दोनों युवकों की मौत: नितेश बरौनी निपनिया निवासी बिनोद सहनी के पुत्र हैं. प्रत्यक्षदर्शी संजीत कुमार ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर मुज़फ्फरा की ओर से आ रहे थे. इसी क्रम में मलहडीह शिव मंदिर मोड के समीप संजात से आर रही एक बस और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.

"दोनों युवक रिश्ते में ममेरे भाई थे. बाइक से दोनों मुज़फ्फरा की तरफ जा रहा थे. इसी दौरान दर्दनाक हादसा हुआ."- संजीत कुमार, प्रत्यक्षदर्शी े

चालक मौके से हुए फरार: बताया जा रहा है कि बीआर 09 एच 2511 नंबर की अनियंत्रित बस ने दोनों को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के सामने आने के बाद मलह डीह समेत आसपास के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.