बेगूसरायः नगर थाना इलाके में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Pvt. Ltd. Company) के कर्मचारी का 42 लाख 50 हजार रूपये के साथ अचानक लापता (Youth Missed In Begusarai) हो जाने की खबर सामने आने से हड़कंप मच गया है. इसकी सूचना मिलने के बाद परिजनों ने हड़कंप मच गया है. परिजनों ने नगर थाना में एक आवेदन दिया है.
इसे भी पढ़ें- लखीसरायः 3 दिनों से लापता प्रदीप का नहीं मिला कोई सुराग, प्रेम प्रसंग में मिली थी धमकी
घटना के बारे में बताया जाता है कि पहले की तरह गौरव अपने घर सिमरिया से बाइक से कैश कलेक्शन के लिए बेगूसराय के लिए निकला था. फिर वहां से कचहरी रोड स्थित रिलायंस निपो फ्लिपकार्ट पहुंचकर 42 लाख 50 हजार रुपये लेकर एसबीआई बैंक में जमा करने के लिए निकला था. लेकिन उसके बाद से वो अचानक लापता हो गया. उसका मोबाइल बंद आ रहा है.
किसी भी तरह से गौरव से संपर्क नहीं हो पाने के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए हैं. काफी खोजबीन किए जाने के बाद परिजनों ने नगर थाना पुलिस को इसे लेकर आवेदन दिया है.
गायब हुए गौरव के भाई सौरव ने बताया कि गौरव कुमार रेडिएण्ड कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 2 सालों से कैश कलेक्शन का काम करता था. लेकिन आज जब उसे यह सूचना मिली तो काफी डर लग रहा है. थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- 12 वर्षों से लापता कश्मीरी युवक ऐसे मिला परिवार से
सूचना के बाद नगर थाने के पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बताते चलें कि गौरव कुमार बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया वार्ड नंबर-7 का निवासी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.