ETV Bharat / state

बेगूसरायः वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिला युवक, इलाज के दौरान मौत - ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिला युवक

ट्रेन में सफर के दौरान खास सावधानी बरतनी की जरूरत है, क्योंकि लंबी दूरी की ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता बढ़ती जा रही है. सोमवार को बरौनी कटिहार रेलखंड के बरौनी जंक्शन पर वैशाली एक्सप्रेस से एक युवक (Youth Dead In Begusarai) को बेहोशी की हालत में उतारा गया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.

न
author img

By

Published : May 17, 2022, 10:38 AM IST

बेगूसरायः ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता (Drug Addiction Gang Active In Train) बढ़ती जा रही है. बिहार के बेगूसराय में बेहोशी की हालत में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन (Youth Found Unconscious From Vaishali Express Train) से उतारे गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसे सोमवार को ट्रेन से बरौनी जंक्शन पर उतारा गया था. उसके बाद उसे इलाज लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- चाय के शौकीन ड्राइवर ने अचानक रोक दी ट्रेन, इंतजार करते रहे सैकड़ों यात्री

बताया जाता है कि युवक मेरठ से मजदूरी कर अपने घर आ रहा था, तभी उसकी तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उसे बरौनी कटिहार रेलखंड के बरौनी जंक्शन पर उतार गया. मृतक की पहचान सहरसा जिला के शौर बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 जम्हरा गांव निवासी विनोद कुमार सिंह के 32 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सिंह के रूप में हुई. उसके बाद उसके परिजन को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें : VIDEO: ट्रैक पर लेटकर शराबी ने रुकवा दी ट्रेन, खड़ी रही बिहार संपर्क क्रांति और पैसेंजर

परिजनों ने बताया कि राजीव कुमार मेरठ की एक कंपनी में मजदूरी करता था. छह महीने बाद अपने परिवार से मिलने घर सहरसा आ रहा था. तभी रास्ते में उसकी तबियत खराब हो गई. जिसे बरौनी रेलवे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने कहा कि जब सोमवार की रात वो लोग अस्पताल पहुंचे तो, युवक बेहोश था. सुबह बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाने की तैयारी चल ही रहा थी, इसी बीच उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतक के पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, बरौनी रेलवे थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुलिस शव के पोर्स्टमॉर्टम की प्रक्रिया में जुटी है. थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने तबीयत खराब होने से मौत की पुष्टि की है. उन्होंने युवक के नशा खुरानी गिरोह का शिकार होने की बात से इंकार किया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP




बेगूसरायः ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता (Drug Addiction Gang Active In Train) बढ़ती जा रही है. बिहार के बेगूसराय में बेहोशी की हालत में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन (Youth Found Unconscious From Vaishali Express Train) से उतारे गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसे सोमवार को ट्रेन से बरौनी जंक्शन पर उतारा गया था. उसके बाद उसे इलाज लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- चाय के शौकीन ड्राइवर ने अचानक रोक दी ट्रेन, इंतजार करते रहे सैकड़ों यात्री

बताया जाता है कि युवक मेरठ से मजदूरी कर अपने घर आ रहा था, तभी उसकी तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उसे बरौनी कटिहार रेलखंड के बरौनी जंक्शन पर उतार गया. मृतक की पहचान सहरसा जिला के शौर बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 जम्हरा गांव निवासी विनोद कुमार सिंह के 32 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सिंह के रूप में हुई. उसके बाद उसके परिजन को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें : VIDEO: ट्रैक पर लेटकर शराबी ने रुकवा दी ट्रेन, खड़ी रही बिहार संपर्क क्रांति और पैसेंजर

परिजनों ने बताया कि राजीव कुमार मेरठ की एक कंपनी में मजदूरी करता था. छह महीने बाद अपने परिवार से मिलने घर सहरसा आ रहा था. तभी रास्ते में उसकी तबियत खराब हो गई. जिसे बरौनी रेलवे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने कहा कि जब सोमवार की रात वो लोग अस्पताल पहुंचे तो, युवक बेहोश था. सुबह बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाने की तैयारी चल ही रहा थी, इसी बीच उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतक के पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, बरौनी रेलवे थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुलिस शव के पोर्स्टमॉर्टम की प्रक्रिया में जुटी है. थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने तबीयत खराब होने से मौत की पुष्टि की है. उन्होंने युवक के नशा खुरानी गिरोह का शिकार होने की बात से इंकार किया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.