बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पटवन कर रहे किशोर करंट की चपेट में आने से उसकी मौत (Death due to electrocution in Begusarai) हो गई. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना मंगलवार की शाम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर रजौरा गांव की है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर रजौरा वार्ड संख्या आठ के रहने वाले रामप्रवेश महतो के लगभग 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही गटनास्तल पहुंची पुलिस. शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
ये भी पढ़ें : Begusarai News: भोज में दही खत्म होने पर ववाल, महिला समेत 8 लोगों पर फेंका खौलता हुआ पानी
हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरीः रजौरा गांव में अहले सुबह डीह स्थित खेत में पटवन करने गया था. जहां बिजली के खंभे के रॉड के संपर्क में आते ही वह उसमे चिपक गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद ग्रामीणों और किसानों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"पड़ोस के खेत से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना घरवालों को दी, लेकिन जब तक परिजन उसे उठाकर बेगूसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया. जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल संबंधित थाने की पुलिस को मौत की सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज कर अपने आगे की जांच प्रक्रिया में जुट गई है". -मुकेश कुमार, भाई
परिजनों को रो रोकर बुरा हाल: पटवन कर रहे किशोर की मौत के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल. घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.