बेगूसराय: कर्ज चुकाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया. इस हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. उसके शरीर पर कई जगह से गोदा गया है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के पंचम्बा गांव की है.
ये भी पढ़ें: Begusarai News: जमीन विवाद में बच्ची को मारी गोली, एक बच्चे का काट दिया कान
बताया जाता है कि पंचम्बा गांव में बैकुंठ सिंह का बेटा मनीष कुमार घर में सो रहा था. उसी दौरान गांव का विकास कुमार उसके घर पहुंचा और उसे जगाया. मनीष दरवाजा खोलकर बाहर आया तो विकास उससे कुछ रुपयों की मांग करने लगा. मनीष ने जैसे ही रुपये देने से इंकार किया, विकास ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: Begusarai Crime News: दिनदहाड़े बदमाशों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत
अचानक हुए इस हमले के बाद घायल मनीष ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर विकास वहां से भाग खड़ा हुआ. परिवार के लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस संबध में पीड़ित ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. हो सकता है कि इसी साजिश के तहत विकास को उसको मारने के लिए भेजा गया होगा. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर सिंघौल थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.