ETV Bharat / state

20 किलो सरसों चोरी के आरोप में युवक को जिंदा जलाया, हुई मौत - bihar police

जिले में 20 किलो सरसों चोरी के आरोप में एक युवक को जिंदा जलाकर मार डाला गया. इस मामले के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है.

young-man-was-burnt-alive-to-death-in-begusarai-1
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 6:45 PM IST

बेगूसराय: जिले में चोरी के आरोप में एक युवक के साथ ह्रदयविदारक घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी युवक की पहले तो निर्मम तरीके से पिटाई की गई. उसके बाद उसे जिंदा जलाकर मार डाला गया. युवक पर सरसों की चोरी का आरोप था.

मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर के लहरपुर गांव का है. यहां सुमन उर्फ छोटू पर आरोप लगाया गया कि उसने 20 किलो सरसों की चोरी की है. छोटू अपने रिश्तेदार के बन रहे घर की रात में रखवाली करता था. उन्हीं रिश्तेदारों ने सरसों चोरी के आरोप में छोटू की जमकर पिटाई की. उसके बाद केरोसीन डालकर उसे जला दिया. छोटू को सदर अस्पताल लाया गया, जहां सोमवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया.

घटना के बारे में जानकारी देती मृत युवक की मां

पुलिस ने कहा- आत्महत्या
इस संबंध में मृतक की मां सुनीता देवी ने अपने रिश्तेदार केदार सिंह और नाटो सिंह पर केरोसीन तेल छिड़कर जिंदा जलाने की शिकायत पुलिस से की है. वहीं, पुलिस के मुताबिक पहली नजर में यह मामला मारपीट के बाद आत्महत्या का है. पुलिस का मानना है कि अनुसंधान के बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी.

बेगूसराय: जिले में चोरी के आरोप में एक युवक के साथ ह्रदयविदारक घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी युवक की पहले तो निर्मम तरीके से पिटाई की गई. उसके बाद उसे जिंदा जलाकर मार डाला गया. युवक पर सरसों की चोरी का आरोप था.

मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर के लहरपुर गांव का है. यहां सुमन उर्फ छोटू पर आरोप लगाया गया कि उसने 20 किलो सरसों की चोरी की है. छोटू अपने रिश्तेदार के बन रहे घर की रात में रखवाली करता था. उन्हीं रिश्तेदारों ने सरसों चोरी के आरोप में छोटू की जमकर पिटाई की. उसके बाद केरोसीन डालकर उसे जला दिया. छोटू को सदर अस्पताल लाया गया, जहां सोमवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया.

घटना के बारे में जानकारी देती मृत युवक की मां

पुलिस ने कहा- आत्महत्या
इस संबंध में मृतक की मां सुनीता देवी ने अपने रिश्तेदार केदार सिंह और नाटो सिंह पर केरोसीन तेल छिड़कर जिंदा जलाने की शिकायत पुलिस से की है. वहीं, पुलिस के मुताबिक पहली नजर में यह मामला मारपीट के बाद आत्महत्या का है. पुलिस का मानना है कि अनुसंधान के बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी.

Intro:बेगुसराय में चोरी के आरोप में एक यूबक कि न सिर्फ निर्मम पिटाई की गई बल्कि उसको जिंदा जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है ।।सोमबार की इस घटना में परिजनों का आरोप है कि सरसो चोरी के आरोप में न सिर्फ यूबक की पिटाई की गई बल्कि किरासन तेल छिरककर उसे जिंदा जलाकर मार डाला।गया ।।इस मामले में अपने फर्द बयान में परिजनों ने दो लोगो पर इस घटना को अंजाम देने की शिकायत की है । घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर लहरपुर गावँ की है । मृतक सुमन उर्फ छोटू आरोपी के एक रिश्तेदार के बन रहे घर की देखभाल करता था । फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जूट गई है ।


Body:बेगुसराय में सोमबार को एक हृदय बिरादक घटना सामने आई है जहाँ एक 290 बेरशिये यूबक को सरसों चोरी के आरोप में न सिर्फ जमकर पिराई की गई बल्कि बाद में उसके शरीर पर किराशन तेल छिड़कर मार डाला गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेगुसराय पावर हाउस के समीप रहने वाले किशन शर्मा के 20 बर्षीय पुत्र छोटू कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर लहरपुर में बन रहे एक मकान की देखरेख पिछले दो महीने से कर रहा था । इसी सिलसिले में एक दिन लगभग 20 किलो सरसो की चोरी में यूबक को मकान मालिक के रिश्तेदार केदार सिंह ने पिटाई की। बाद में केदार सिंह के दूसरे रिश्तेदार नाटो सिंह ने सुमन उर्फ छोटू की एक बार फिर से जमकर पिटाई की और बाद में उसके उपेर किराशन तेल छिड़कर आग लगा दी । घटना सामने आने के बाद में सुमन को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय लाया गया जहा सोमबार की रात उसकी मौत हों गई ।

बाइट - सुनीता देवी - मृतक की माँ
भियो - इस संबंध में मृतक की माँ सुनीता देवी ने केदार सिंह और नाटो सिंह पर किरासन तेल छिडकर जिंदा जलाने की शिकायत पुलिस से की है । पुलिस के मुताबिक प्रथमद्रष्टया मामला मारपीट के मामले में आत्महत्या का बताया है । पुलिस का मानना है कि अनुसंधान के बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी ।
बाइट - कुंदन सिंह - डीएसपी हेडक्वार्टर



Conclusion:फिलहाल इस मामले में अभी तक एफआईआर की प्रक्रिया चल रही है । इस संबन्द मे पुलिस का मानना है कि अनुसंधान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा । जिंदा जलाने की इस घटना के सामने आने के परिवार के लोग सदमे में है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.