बेगूसराय: प्रदेश में बच्चा चोरी के आरोप में लोगों की पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में रविवार रात भीड़ के हाथों एक युवक की जान जाने से बच गई. घटना बेगूसराय के बछवारा पंचायत की है, जहां बच्चा चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. युवक का हालत देख गांव के ही कुछ लोगों ने उसे भीड़ से बचाकर पुलिस को सौंप दिया.
बच्चा चोर बताकर भीड़ ने पीटा
अंजान देख युवक को लोगों ने पकड़ लिया. युवक घर का पता ठीक से नहीं बता रहा था. जिससे कुछ शरारती तत्वों ने उसे बच्चा चोर बता कर मारपीट करना शुरू कर दिया. युवक के लहू-लुहान होने के बाद भी लोग रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. तभी गांव के ही कुछ लोगों ने युवक की हालत देखते हुए, उसे भीड़ से बचाया. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस ने उसका इलाज कराया.
पुलिस की कस्टडी में है युवक
पुलिस का कहना है कि युवक प्रथम दृष्टया विक्षीप्त मालूम पड़ता है. युवक घर का पता ठीक से नहीं बताने के कारण कुछ शरारती तत्वों ने युवक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. वहीं, युवक अपना घर कभी आजमगढ़ बताता है, तो कभी कटिहार बता रहा है. ऐसे में पुलिस ने युवक को अपनी कस्टडी में रखकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.