बेगूसराय: राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार द्वारा राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन को परिवार नियोजन योजना के तहत जिले में पूरे जनवरी महीने तक मिशन परिवार विकास अभियान चलाने का निर्देश दिया है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी किए गए इसी निर्देश के आलोक में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. कृष्णनंदन वर्मा की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की गई.
कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ. कृष्णनंदन वर्मा ने बताया कि भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम परिवार नियोजन योजना के अंतर्गत जिले के नवदम्पतियों सहित अन्य लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनवरी के महीने में 14 से 31 जनवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है.
लोगों को किया जाएगा जागरूक
इस अभियान के सफल संचालन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी किए गए पत्र के माध्यम से एक विस्तृत कार्यक्रम तय की गई है. इस कार्यक्रम के अनुसार जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में जागरुकता अभियान चलाने, सीएनएन फार्म भरने के साथ हीं जागरुकता रथ निकालना है. इसके साथ ही तीसरे सप्ताह में नवदम्पति संपर्क पखवारा मनाने और चौथे सप्ताह में परिवार नियोजन सेवा सप्ताह मनाने का कार्यक्रम तय किया गया है.
ये भी पढ़ेंः मांझी के बयान पर 'तेज' पलटवार, कहा- जल्द सबके सामने रखूंगा HAM अध्यक्ष की सच्चाई
इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें जिला मुख्यालय में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिले के सभी अनुमंडल, रेफरल अस्पताल के प्रभारी और हॉस्पिटल मैनेजर के साथ ही जिले भर के सभी पीएचसी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हॉस्पिटल मैनेजर, ब्लॉक कम्यूनिटी मोबेलाइजर सहित कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया.