बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मजदूर की मौत हो गई है. एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान लोहे का गाटर मजदूर पर गिर गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. घटना में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश है. घटना फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 के पास एक फैक्ट्री की है.
बेगूसराय में लोहे का गाटर गिरने से मजदूर की मौत: इस मामले में फैक्ट्री में काम करने वाले दूसरे मजदूर ऋषिकेश पाठक ने बताया कि वो लोग बीएलपीएल कंपनी में ठीकेदार के अधीन कार्यरत है. इसी बीच सोमवार को अचानक से एक तेज आवाज हुई जिसके बाद काम करने वाले दूसरे मजदूर इधर उधर भागने लगे. इसी बीच कुछ लोग घायल को टांग कर लाते देखे गये. जिसको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं एक अन्य मजदूर भी घायल हुआ है.
"हम सभी मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे उसी समय एक तेज आवाज सुनाई दी. जिसे सुन सभी इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद देखा कि हाइड्रा से लोहे का गाटर उठने के दारान वह गिर गया जिससे एक मजदूर की मौत हो गई. घटना में एक और अन्य मजदूर घायल है."-ऋषिकेश पाठक, मजदूर
लौहे के गाटर के नीचे दबकर हुई मौत: बमृतक की पहचान तेघड़ा थाना अंतर्गत गौरा एक के वार्ड 7 निवासी 39 वर्षीय कृष्ण मुरारी कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान मधुरापुर निवासी 40 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध मे मृतक के परिजन चंद्रमनी कुमार ने बताया कि कृष्ण मुरारी कंपनी में काम कर रहा था. कंपनी के दूसरे हिस्से में हाइड्रा से लोहा का गाटर उठाने का कार्य चल रहा था. इसी बीच वो गाटर ऊपर से गुजर रही बिजली के तार के संपर्क में आ गया और लोहे का बीम उस पर गिर गया.
"लोहे का गाटर उसके ऊपर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कंपनी के कर्मियों द्वारा दोनों मजदूर को इलाज के लिए बेगूसराय निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया."-चन्द्रमनी कुमार, परिजन
कंपनी और परिजनों के बीच मुआवजे पर हुई बात: इस दौरान लोगों ने मृतक मजदूर के शव को कंपनी के मुख्य गेट पर रख कर मुआवजा की मांग की. बाद में घटना कि सूचना मिलते ही फुलवड़िया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है. करीब तीन घंटे के बाद कंपनी व पीड़ित परिवार के बीच मुआवजे पर वार्ता सफल होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है की मृतक ड्रिलर का काम करता था.