ETV Bharat / state

बेगूसराय: बकाया वेतन को लेकर ANM का कार्य बहिष्कार, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित - ANM

एएनएम ने पिछले साल से बकाया वेतन की मांग को लेकर पिछले 5 दिनों से कार्य का बहिष्कार आंदोलन कर रही हैं. इस कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

Begusarai
Begusarai
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 2:24 PM IST

बेगूसराय: जिले में पिछले 10 महीने से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर पिछले 5 दिनों से सैकड़ों एएनएम कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन कर रही हैं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. वहीं, एएनएम ने शुक्रवार को पटना में स्वास्थ्य मंत्री का आवस घेरने की भी बात कही है. एनएम का कहना है कि उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. इसके बावजूद भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है.

वेतन नहीं मिलने से परिवार के लोग बेहाल
बिहार में 2011 हेड के अंतर्गत वेतन पाने वाले सैकड़ों की संख्या में एएनएम और जीएनएम पिछले 10 महीने से वेतन नहीं मिलने से बेहद खफा है. इस कारण जिले के सभी प्रखंड में कार्यरत एएनएम अपने अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आंदोलन पर बैठ गई है. एनएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करा रही है. इनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई, जिससे उनके परिवार के लोग भी बेहाल है.

हड़ताल पर एएनएम
हड़ताल पर एएनएम

होली पर भी नहीं दिया गया वेतन
एएनएम का कहना है कि पिछले वर्ष भी उन्हें 13 महीने के वेतन भुगतान के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, जिसके बाद किसी तरह उन्हें वेतन का भुगतान हो पाया था. उनका कहना है कि पिछले कई महीने से उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है और यह बताया जा रहा है कि ऑनलाइन होने की वजह से अब उन्हें वेतन भुगतान में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन उन्हें अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया. इतना ही नहीं होली जैसे पर्व पर भी उन्हें वेतन नहीं दिया गया.

देखें रिपोर्ट.

लोगों को हो रही परेशानी
एएनएम पुष्पम कुमारी का कहना है कि इस बार वह आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है. जब तक सरकार उनके बकाए वेतन के भुगतान के साथ-साथ एक महीने के अतिरिक्त राशि का आवंटन नहीं करती है तब तक वह अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार करती रहेंगी. फिलहाल एनएम के कार्य बहिष्कार से स्वास्थ्य व्यवस्था पर देखा जा रहा है. इस कारण आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बेगूसराय: जिले में पिछले 10 महीने से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर पिछले 5 दिनों से सैकड़ों एएनएम कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन कर रही हैं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. वहीं, एएनएम ने शुक्रवार को पटना में स्वास्थ्य मंत्री का आवस घेरने की भी बात कही है. एनएम का कहना है कि उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. इसके बावजूद भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है.

वेतन नहीं मिलने से परिवार के लोग बेहाल
बिहार में 2011 हेड के अंतर्गत वेतन पाने वाले सैकड़ों की संख्या में एएनएम और जीएनएम पिछले 10 महीने से वेतन नहीं मिलने से बेहद खफा है. इस कारण जिले के सभी प्रखंड में कार्यरत एएनएम अपने अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आंदोलन पर बैठ गई है. एनएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करा रही है. इनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई, जिससे उनके परिवार के लोग भी बेहाल है.

हड़ताल पर एएनएम
हड़ताल पर एएनएम

होली पर भी नहीं दिया गया वेतन
एएनएम का कहना है कि पिछले वर्ष भी उन्हें 13 महीने के वेतन भुगतान के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, जिसके बाद किसी तरह उन्हें वेतन का भुगतान हो पाया था. उनका कहना है कि पिछले कई महीने से उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है और यह बताया जा रहा है कि ऑनलाइन होने की वजह से अब उन्हें वेतन भुगतान में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन उन्हें अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया. इतना ही नहीं होली जैसे पर्व पर भी उन्हें वेतन नहीं दिया गया.

देखें रिपोर्ट.

लोगों को हो रही परेशानी
एएनएम पुष्पम कुमारी का कहना है कि इस बार वह आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है. जब तक सरकार उनके बकाए वेतन के भुगतान के साथ-साथ एक महीने के अतिरिक्त राशि का आवंटन नहीं करती है तब तक वह अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार करती रहेंगी. फिलहाल एनएम के कार्य बहिष्कार से स्वास्थ्य व्यवस्था पर देखा जा रहा है. इस कारण आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.