बेगूसराय: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने मंगलवार को स्वीप के तहत गांधी स्टेडियम में आईसीडीएस टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान मतदान ज्योति का अवलोकन कर मतदान ज्योति को प्रकाशित करने का काम किया गया.
मतदान करने के लिए प्रेरित
आगामी 3 नवंबर को होने वाले मतदान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की जाने वाली गतिविधियों के तहत आयोजित आज का कार्यक्रम काफी प्रभावी है.
डीएम ने की अपील
डीएम ने कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं से अपील करते हुए कहा कि स्वीप के कार्यक्रमों के तहत मतदाताओं को मतदान तिथि और मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में अवश्य अवगत कराएं.
जिले में मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष, भयमुक्त और पर्याप्त सुरक्षा के बीच संपादित करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है.
कई अधिकारी रहीं मौजूद
मौके पर वरीय प्रभारी पदाधिकारी, स्वीप और पीडब्ल्यूडी कोषांग-सह-उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, नोडल पदाधिकारी, स्वीप और पीडब्ल्यूडी कोषांग भुवन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) रचना सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) राजकुमार शर्मा, सीडीपीओ बेगूसराय सदर, सीडीपीओ बेगूसराय ग्रामीण सहित करीब पचास आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं मौजूद रहीं.