बेगूसराय: आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार बरौनी रिफाइनरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस साल कोरोना महामारी और उसके फैलते संक्रमण के मद्देनजर डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से वर्चुअल योग सत्र का आयोजन किया गया. सिस्टर कंचन ने योग प्रशिक्षक श्री बी के भोला, ब्रम्हकुमारीज, बेगूसराय केंद्र ने इस कार्यक्रम का संचालन किया.
वर्चुअल योग सत्र का आयोजन
कार्यक्रम के मौके पर कार्यपालक निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि आज पूरा विश्व भारतीय संस्कृति से प्रेरणा लेकर योग के माध्यम से स्वस्थ और सुखद जीवन अपना रहा है. तकनीकी विकास के इस दौड़ में हम सभी प्रतिस्पर्धा में भाग रहे हैं. ऐसे में योग एक ऐसा माध्यम है जिससे हमारा मन और शरीर दोनों सजग और स्वस्थ रह सकता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारे माननीय प्रधानमंत्री हैं, जिन्होने योग को अपने जीवन में साधना के रूप में अपनाया है. उन्होंने कहा कि हम सभी योग से अपने आप को सशक्त और खुशहाल बना सकते हैं.
150 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
बीके भोला ने 150 से अधिक कर्मचारियों, गृहणियों और बच्चों को योगाभ्यास में प्राणायाम, पीठ को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न आसान करवाए. इसके बाद सिस्टर कंचन ने मन और आत्मा से जोड़ने वाले योग का अनुभव सभी प्रतिभागियों को करवाया. इस योग के अभ्यास को सभी प्रतिभागियों ने काफी सराहा और उसे अपने नित्यक्रम में अपनाने का संकल्प लिया.