ETV Bharat / state

बेगूसराय:भूमाफियाओं से जमीन की मुक्ति दिलाने के लिए ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

बेगूसराय के पाचंबा गांव के ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीण अजीज होकर एसपी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप है कि भूमाफिया किसान की जमीन और रामजानकी ठाकुरबाड़ी की जमीन को हड़प लिया है. जिसके खिलाफ प्रशासन ने कुछ कार्रवाई नहीं की.

Begusarai
एसपी कार्यालय का घेराव
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:45 AM IST

बेगूसराय: भूमाफियाओं की दबंगई से पाचंबा गांव के ग्रामीण परेशान हैं. लोग अपनी पुश्तैनी जमीन से कब्जा हटाने की गुहार को लेकर सोमवार को बेगूसराय के एसपी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भूमाफियाओं ने लॉकडाउन की अवधि में किसानों के खतियानी सहित रामजानकी ठाकुरबाड़ी की जमीन को हड़प लिया है. हालांकि जिले के लिए यह कोई पहली घटना नहीं है.

बेगूसराय में भूमाफियाओं की दबंगई से जहां लोगों को उसके अपने ही जमीन से जबरन बेदखल किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन द्वारा अपनाए जाने वाले टाल-मटोल रवैया को देख जिलावासी हैरत में है. लोग दबंगों और भू माफिया के डर से अपनी जान-माल की रक्षा और अपने जमीन का दस्तावेज को कलेजे से लगाए हुए है और कार्यालय के चौखट का चक्कर लगाने को बेवस हैं.

भूमाफिया ने ठाकुरबारी की जमीन को हड़पा
बेगूसराय सदर प्रखंड के पचंबा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि कोरोना काल से बचाव के लिए सरकार लॉकडाउन लगाया ताकि देशवासी सुरक्षित रह सकें. वहीं, उस अवधि में दबंगों की नजर किसानों की जमीन पर ही नहीं बल्कि ठाकुरबारी की जमीन पर थी. इस दौरान दबंगई के बल पर जमीन को अपने कब्जे में कर लिया. अधिकारियों की टालमटोल रवैया से अजीज होकर सोमवार को गांव के मुखिया और सरपंच प्रतिनिधि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने न्यायोचित कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव किया.

पढ़ें: सड़क पर उतरे गिरिराज सिंह, राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से मांगा चंदा

'भूमाफियाओं ने गांव के किसान और पचंबा राम जानकी ठाकुरबारी के जमीन को हड़प लिया है. उन्होंने अंचल कार्यालय पर आरोप लगाया है कि सभी कागजात के साथ अनेकों बार फरियाद लगाई गई, लेकिन प्रशासन की टालमटोल रवैया के कारण दबंगों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.'- राकेश कुमार उर्फ पप्पू, मुखिया

'सालों से हमारी पुश्तैनी जमीन को जबरन भूमाफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया है. जिसका सभी कागजात अधिकारियों को दिखाया गया, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.'- महेश प्रसाद सिंह, किसान

वहीं, पचंबा के पूर्व मुखिया सह वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र मलिक ने कहा कि उचित कार्रवाई की मांग को लेकर आज एसपी कार्यालय का घेराव किया गया है ताकि हम लोगों को उचित न्याय मिल सके.

बेगूसराय: भूमाफियाओं की दबंगई से पाचंबा गांव के ग्रामीण परेशान हैं. लोग अपनी पुश्तैनी जमीन से कब्जा हटाने की गुहार को लेकर सोमवार को बेगूसराय के एसपी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भूमाफियाओं ने लॉकडाउन की अवधि में किसानों के खतियानी सहित रामजानकी ठाकुरबाड़ी की जमीन को हड़प लिया है. हालांकि जिले के लिए यह कोई पहली घटना नहीं है.

बेगूसराय में भूमाफियाओं की दबंगई से जहां लोगों को उसके अपने ही जमीन से जबरन बेदखल किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन द्वारा अपनाए जाने वाले टाल-मटोल रवैया को देख जिलावासी हैरत में है. लोग दबंगों और भू माफिया के डर से अपनी जान-माल की रक्षा और अपने जमीन का दस्तावेज को कलेजे से लगाए हुए है और कार्यालय के चौखट का चक्कर लगाने को बेवस हैं.

भूमाफिया ने ठाकुरबारी की जमीन को हड़पा
बेगूसराय सदर प्रखंड के पचंबा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि कोरोना काल से बचाव के लिए सरकार लॉकडाउन लगाया ताकि देशवासी सुरक्षित रह सकें. वहीं, उस अवधि में दबंगों की नजर किसानों की जमीन पर ही नहीं बल्कि ठाकुरबारी की जमीन पर थी. इस दौरान दबंगई के बल पर जमीन को अपने कब्जे में कर लिया. अधिकारियों की टालमटोल रवैया से अजीज होकर सोमवार को गांव के मुखिया और सरपंच प्रतिनिधि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने न्यायोचित कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय का घेराव किया.

पढ़ें: सड़क पर उतरे गिरिराज सिंह, राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से मांगा चंदा

'भूमाफियाओं ने गांव के किसान और पचंबा राम जानकी ठाकुरबारी के जमीन को हड़प लिया है. उन्होंने अंचल कार्यालय पर आरोप लगाया है कि सभी कागजात के साथ अनेकों बार फरियाद लगाई गई, लेकिन प्रशासन की टालमटोल रवैया के कारण दबंगों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.'- राकेश कुमार उर्फ पप्पू, मुखिया

'सालों से हमारी पुश्तैनी जमीन को जबरन भूमाफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया है. जिसका सभी कागजात अधिकारियों को दिखाया गया, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.'- महेश प्रसाद सिंह, किसान

वहीं, पचंबा के पूर्व मुखिया सह वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र मलिक ने कहा कि उचित कार्रवाई की मांग को लेकर आज एसपी कार्यालय का घेराव किया गया है ताकि हम लोगों को उचित न्याय मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.