बेगूसराय: बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर बच्चा चोरी के आरोप में एक विक्षिप्त महिला की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी है. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव की है. महिला को ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
लोगों को महिला पर हुआ शक
मिली जानकारी के मुताबिक महिला घूमते-घूमते नया गांव थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव पहुंच गई. गांव में घूमने के दौरान लोगों को उसपर शक हुआ. महिला से जब ग्रामीणों ने पूछताछ की तो महिला कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सकी. जिसके बाद लोग महिला को बच्चा चोर समझ कर उसकी पिटाई करने लगे.
पटना की रहने वाली है महिला
पिटाई की घटना के बाद भीड़ ने महिला को नया गांव थाना पुलिस को सौंप दिया. जिसे बाद में मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के संबंध में पुलिस का मानना है कि महिला विक्षिप्त है और पटना चार की रहने वाली है. पुलिस का कहना है कि महिला की पिटाई की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.