बेगूसरायः जिले में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने विरोध मार्च निकाला. इस दौरान जेल भरो अभियान के बैनर तले सदस्यों ने शहर के ट्रैफिक चौक से जुलूस निकाला, जो विभिन्न चौक चौराहे होते हुए नगर थाना पहुंचा. इस दौरान ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मांगों को अबतक नहीं किया गया पूरा
प्रदर्शनकारी ग्राम रक्षा दल के संयोजक कैलाश साह ने बताया कि उन लोगों से प्रशासन विभिन्न त्यौहारों सहित प्रशासनिक सेवा ली जाती है. लेकिन इसके बदले में सरकार ने रक्षा दल को कुछ नहीं दिया. रक्षा दल के 2012 में किए गए मांगों को भी अबतक पूरा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1554 लोगों की मौत
रक्षा दलों के स्थाईकरण की मांग
संयोजक कैलाश साह ने बताया कि हमारी मांग है कि सरकार रक्षा दलों का स्थाईकरण करे. साथ ही उन्हें वर्दी, लाठी, टॉर्च की सुविधा सहित मानदेय दिया जाए. उन्होंने कहा कि ग्राम रक्षा दलों को ग्रामीण पुलिस भर्ती में प्राथमिकता दी जाए. इस दौरान जिले भर से आए सैकड़ों ग्राम रक्षा दल के सदस्य मौजूद रहे.