बेगूसराय: जिले में एक पुलिस वाले का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें दारोगा एक व्यक्ति को गाली-गलौज करते हुए पीटता दिख रहा है. यह वीडियो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस वाले को निलंबित कर मामला दर्ज कर लिया है.
मामला जिले के बखरी प्रखंड अंतर्गत परिहारा थाने का है. बताया जा रहा है कि इस थाना क्षेत्र के रंजीत चौधरी के घर पर कुछ दिन पहले गोलीबारी की घटना हुई थी. रंजीत चौधरी की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया. इस बात की जानकारी लेने उसका पुत्र थाने गया था. वहां पदस्थापित दरोगा ने उसके साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज की.
इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसके बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई. मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने इस मामले में एसपी को सख्त निर्देश देते हुए अविलंब कार्रवाई का आदेश दिया है. इसके बाद एसपी अवकाश कुमार ने उस दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया.
होगी सख्त कार्रवाई
डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि परिहारा थाने में इस दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ऐसे पुलिस वाले कुछ ही बचे हुए है. विभाग इनके उपर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.