बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर से भीड़ तंत्र का क्रूर चेहरा देखने को मिला है. जहां एक व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई (Private Teacher Brutally Thrashed In Begusarai) किये जाने का मामला सामने आया है. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्तापुर गांव का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में भीड़ ने एक शख्स को चोर समझकर बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत
प्राइवेट शिक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल: वाइरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ लोग एक व्यक्ति को बिजली के खंभे में बांधकर मोटे बांस से उसकी पिटाई कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग उसको लात घुसे से पिटाई कर रहे है. वीडियो में पीड़ित रहम की भीख मांग रहा और अपने हाथ टूट जाने की बात कह रहा है. इसी दौरान पीछे से कोई व्यक्ति उसकी आशिकी का भूत उतर जाने की बात कह रहा है. वीडियो में पिटाई के दौरान महिलाओं के भी मौजूद होने की आवाज आ रही है.
इलाज के दौरान शिक्षक की मौत: रोंगटे खड़ी कर देने वाली यह घटना किसी को भी विचलित करने वाली है. वीडियो 10 से 12 दिन पुराना बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित एक प्राइवेट शिक्षक है. जो रात के अंधेरे में अपने एक छात्रा के घर मे घुसने की कोशिश कर रहा था. तभी भीड़ के हत्थे चढ़ गया और उसे बिजली के खंभे से बांध कर उसकी जमकर पिटाई की गई. जानकारी के अनुसार युवक का कई दिनों से पटना में इलाज चल रहा था. जहां शनिवार की रात उसकी मौत हो गई. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP