बेगूसराय: जिले में आपराधिक घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. शनिवार की शाम को अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि युवक खेत में मकई की फसल को देखने गया था. उसी समय अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अपराधियों की सनक की हद तो तब हो गई जब वे हत्या करने के बाद शव को उसके घर के बाहर फेंक कर चल दिए.
ये भी पढ़ें : गोपालगंजः खाना खाने के विवाद को लेकर शादी में अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, 3 घायल
आपसी रंजिश में हुई युवक की हत्या
युवक के पिता विन्देश्वरी यादव ने बताया कि शनिवार की शाम उनका बेटा गांव के छठिया बांध स्थित अपने खेत में मकई की फसल को देखने गया था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो खोज शुरू हुई.
उन्होंने बताया कि जब थकहार कर घर लौटे तो बेटे को घर के दरवाजे पर मृत पाया. मृतक के पिता का कहना है कि अपराधियों ने उसके बेटे की हत्या कर घर दरवाजे पर फेंक दिया. मृतक का नाम सुभाष कुमार बताया गया है. वह जीडी कॉलेज में पार्ट टू का छात्र था. सूत्रों का कहना है कि आपसी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही चेरियावरियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.