बेगूसराय: बेगूसराय के गंगा नदी में डूबकर दो युवकों की मौत (Two People died By Drown in Ganga River) हो गई है. जिले के पुनर्वास में रहने वाले दो युवक गंगा नदी में स्नान करने गये थे. वहीं दोनों युवकों की ज्यादा गहराई में चले जाने से मौत हो गई. आसपास में मौजूद लोगों ने देखा तो दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. इस हादसे की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस और अंचलाधिकारी ने एसडीआरएफ की टीम को दोनों युवकों को खोजने में लगा दिया है.
ये भी पढ़ें :-बेगूसराय: मजदूर की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने टेंट मालिक पर लगाया हत्या का आरोप
दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत: मृतक युवक की पहचान जिले के वार्ड नबर 8 निवासी श्याम सुंदर शाह के पुत्र सुकेश कुमार और रामाश्रय साह के पुत्र रामबाबू कुमार के रूप में की गई है. जिसके बाद परिजनों ने बताया कि दोनों युवक सोमवारी के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए गया हुआ था. नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों युवकों की डूब जाने से मौत हो गई. वहीं आसपास में मौजूद लोगों ने बताया कि जब हमलोगों ने देखा कि दोनों युवक डूब रहे हैं तब उसी समय बचाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका.
शव बरामद नहीं: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर गंगा नदी में एसडीआरएफ की टीम शव के खोजबीन में लगी है. वहीं मौके पर मौजूद पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोहर कुमार सिंह ने बताया कि स्नान करते समय यह हादसा हुआ है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दोनों युवकों की मौत गंगा नदी में स्नान करते समय सेल्फी लेने के चक्कर में हुई है. फिलहाल अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है.
बहुत दुखद घटना है दो बच्चें स्नान करते वक्त गंगा नदी में डूब गये, जिससे उन दोनों बच्चों की मौत हो गई. हमलोग सारे लोग लगे हुए हैं कि मृत आत्मा का लाश डूबा हुआ है वो कम से कम मिल जाये. प्रशासन भी आ गया है, नाव भी लाश को निकालने के लिए आ गया है. - मनोहर कुमार सिंह, पूर्व पंचायत समिति
ये भी पढ़ें :- बेगूसराय: ससुराल में युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप