बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law In Bihar) का उल्लंघन करने वाले शराब तस्कर और माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, कोर्ट इस मामले में तेजी से सुनवाई कर दोषियों को सजा भी दे रही है. फिर भी लोग शराब के कारोबार को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने बेगूसराय में शराब लेकर जा रहे बाइक सवार तस्कर का पीछा किया. उसी दौरान टाइगर मोबाइल बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गये. जिसमें चालक समेत दो जवान घायल हो गये. एक टाइगर मोबाइल जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-मद्य निषेध मामले में 2 शराब माफियाओं को 5 साल का सश्रम कारावास, 1 लाख का जुर्माना
बाइक से शराब ले जा रहे थे तस्कर : यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के मुंगेलीगंज मोहल्ले का है. बताया जाता है कि आज अहले सुबह टाइगर मोबाइल जवान शहर में गश्ती कर रहे थे. तभी मुंगेलीगंज मुहल्ले के कर्पूरी स्थान के पास एक बाइक पर दो शराब तस्कर 2 कार्टन विदेशी शराब लेकर जा रहे थे. जिसे देखते ही टाइगर मोबाइल के जवानों ने पीछा करना शुरू कर दिया. टाइगर मोबाइल को पीछा करते देखते हुए मुंगेलीगंज के पास शराब तस्करों ने दोनों कार्टन को फेंक दिया और भाग गये.
2 कार्टन विदेशी शराब जब्त: टाइगर मोबाइल जवानों की बाइक तेज रफ्तार में होने की वजह से फिसल गई और दीवार से टकरा गई. इस हादसे में टाइगर मोबाइल जवान अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दोनों कार्टन को बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. शराब को जब्त करने के बाद अब मामले में गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- गया में 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजन बोले- 'शराब पी थी'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP