ETV Bharat / state

बेगूसराय में हादसा: खेत में पटवन के दौरान तीन लोग झुलसे, दो की मौके पर हुई दर्दनाक मौत - etv bharat news

बेगूसराय में शुक्रवार पटवन कर रहे एक साथ दो किसानो की करेंट लगने से मौत (Two Farmers Died In Begusarai) हो गई. वही एक अन्य युवक घायल हो गया है. जिसका इलाज चल रहा है. मृत किसान रोज की तरह खेत मे लगे बिजली मोटर से पटवन कर रहा था. पढ़िये पूरी खबर...

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/18-November-2022/bh-beg-01-current-viz-byte-10004-sd_18112022155313_1811f_1668766993_27.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/18-November-2022/bh-beg-01-current-viz-byte-10004-sd_18112022155313_1811f_1668766993_27.jpg
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 6:34 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार एक बड़ी घटना सामने आई है. जहाँ करेंट लगने से एक साथ दो किसानो की मौत (Two Farmers Died By Electric Shock In Begusarai) हो गयीं है. वही एक अन्य युवक घायल हो गया है. जिसका इलाज चल रहा है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव की है. जहां खेत पटवन कर रहे किसान की बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक की पहचान अयोध्या निवासी शशि रंजन सिंह एवं प्रमोद महतो के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें - बेगूसराय में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से 6 बच्चे झुलसे.. एक की मौत 2 की हालत नाजुक

बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत: बताया जा रहा है कि शशि रंजन सिंह एवं प्रमोद महतो एक अन्य युवक के साथ आज खेत में पटवन करने के लिए गए थे. जहाँ पंप के माध्यम से खेत पटाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान मोटर रखे गड्ढे मे पानी भर जाने की बजह से और मोटर डूबने लगा. ऐसा होते देख तीनों व्यक्ति दौड़ कर आए और पानी भरे गड्ढे से मोटर को निकालने लगे. बताया जाता है की इसी दौरान करंट के चपेट में आ गए. जिससे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सुचना मिलने के साथ ही आनन-फानन में तीनों को परिजनों के द्वारा एक निजी नर्सिंग होम लाया गया लेकिन नर्सिंग होम तक पहुंचते-पहुंचते शशि रंजन सिंह और प्रमोद कुमार की मौत हो गई.

पटवन के दौरान हुआ था हादसा: वहीं तीसरा युवक जो मृतक शशिरंजन सिंह का पुत्र बताया जा रहा है.वो इलाजरत है. इस संबंध मे तेघरा प्रखंड के बीडीओ संदीप पांडे ने कहा की करंट की चपेट में आने से दोनों लोगों की मौत हुई है, विद्युत विभाग के द्वारा जांच करवाई जाएगी. फिलहाल प्रावधान के अनुसार मृतकों को मुआवजे की राशि दी गई है और अग्रिम जांच के बाद और भी सहायता प्रदान की जाएगी.


"करंट की चपेट में आने से दोनों लोगों की मौत हुई है, विद्युत विभाग के द्वारा जांच करवाई जाएगी. फिलहाल प्रावधान के अनुसार मृतकों को मुआवजे की राशि दी गई है " :- संदीप पांडे, बीडीओ तेघड़ा

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार एक बड़ी घटना सामने आई है. जहाँ करेंट लगने से एक साथ दो किसानो की मौत (Two Farmers Died By Electric Shock In Begusarai) हो गयीं है. वही एक अन्य युवक घायल हो गया है. जिसका इलाज चल रहा है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव की है. जहां खेत पटवन कर रहे किसान की बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक की पहचान अयोध्या निवासी शशि रंजन सिंह एवं प्रमोद महतो के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें - बेगूसराय में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से 6 बच्चे झुलसे.. एक की मौत 2 की हालत नाजुक

बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत: बताया जा रहा है कि शशि रंजन सिंह एवं प्रमोद महतो एक अन्य युवक के साथ आज खेत में पटवन करने के लिए गए थे. जहाँ पंप के माध्यम से खेत पटाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान मोटर रखे गड्ढे मे पानी भर जाने की बजह से और मोटर डूबने लगा. ऐसा होते देख तीनों व्यक्ति दौड़ कर आए और पानी भरे गड्ढे से मोटर को निकालने लगे. बताया जाता है की इसी दौरान करंट के चपेट में आ गए. जिससे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सुचना मिलने के साथ ही आनन-फानन में तीनों को परिजनों के द्वारा एक निजी नर्सिंग होम लाया गया लेकिन नर्सिंग होम तक पहुंचते-पहुंचते शशि रंजन सिंह और प्रमोद कुमार की मौत हो गई.

पटवन के दौरान हुआ था हादसा: वहीं तीसरा युवक जो मृतक शशिरंजन सिंह का पुत्र बताया जा रहा है.वो इलाजरत है. इस संबंध मे तेघरा प्रखंड के बीडीओ संदीप पांडे ने कहा की करंट की चपेट में आने से दोनों लोगों की मौत हुई है, विद्युत विभाग के द्वारा जांच करवाई जाएगी. फिलहाल प्रावधान के अनुसार मृतकों को मुआवजे की राशि दी गई है और अग्रिम जांच के बाद और भी सहायता प्रदान की जाएगी.


"करंट की चपेट में आने से दोनों लोगों की मौत हुई है, विद्युत विभाग के द्वारा जांच करवाई जाएगी. फिलहाल प्रावधान के अनुसार मृतकों को मुआवजे की राशि दी गई है " :- संदीप पांडे, बीडीओ तेघड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.