बेगूसरायः जिले में होली की रात बम बारी की घटना में 3 लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है. इस घटना में जहां पुलिस ने मौके वारदात से एक जिंदा बम बरामद किया है. वहीं, गांव वालों ने घटना को अंजाम देने आये दो शख्स को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर गांव स्थित सोनापुर गांव की है.
होली की रात बम बारी की घटना
पुलिस के मुताबिक होली की रात पनसलला चौक पर पान खाने के विवाद में अजय साहनी का दीपक कुमार और रुनझुन कुमार के साथ विवाद हुआ था. इसी दौरान जब अजय साहनी अपने घर लौट रहा था, तो दोनों के बीच जमकर पिटाई हुई. बाद में अजय साहनी के समर्थकों को इस बात की सूचना मिली, तो वह हथियार और बम से लैस होकर दीपक और रुनझुन के घर पर हमला बोल दिये.
3 लोग घायल
मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर घटना में शामिल लोग किसी तरह भागने लगे. जिससे बम फट गया. इसी दौरान गांव वालों ने दो शख्स को पकड़ लिया. जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. हिरासत में लिए गए बल्लू और अमन का कहना है कि उन्हें बल्लू कुमार ने बम दिया था. जबकि बल्लू कुमार का कहना है कि उन्हें रुनझुन कुमार ने बम दिया था.
घायल का चल रहा इलाज
वहीं इस मामले में सदर अस्पताल में इलाजरत राहुल कुमार का कहना है कि वह रात में शौच के लिए अपने घर से बाहर आए थे. तभी अचानक बम फटने से वो घायल हो गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस बल्लू और अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं राहुल का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.