बेगूसराय: नाव कोठी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस कड़ी में पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को कार्बाइन, पिस्टल, देसी कट्टा सहित जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा है. जिसमें कुख्यात और गैंग के सरगना गौरे लाल सिंह को नयागांव थाना क्षेत्र से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.
गैंग के सरगना गोरेलाल सिंह गिरफ्तार
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी और गैंग के सरगना गोरेलाल सिंह नाव कोठी के पहसारा का रहने वाला है. उसे नशा के हालत में नयागांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद बखरी के डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने नावकोठी थाना क्षेत्र में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर गोरे लाल सिंह ग्रुप के अपराधी आलोक कुमार और एक युवक को गिरफ्तार किया है. इन लोगों से पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी पर बनाया देह व्यापार के लिए दबाव
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, खोजबीन जारी
गिरफ्तार गोरे लाल सिंह पर कुल सात संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. बताया जाता है कि अपराधी गोरे लाल सिंह ने पुलिस बल पर भी हमला किया था. जिसको लेकर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इस पूरे मामले में बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया हैं. पुलिस के मुताबिक, अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही है.
इस संबंध में बेगूसराय के एसपी ने बताया है कि अभी भी इंदौर के पास भारी मात्रा में हथियार मौजूद है. इसलिए पुलिस गोरे लाल सिंह को रिमांड पर लेगी.